5 चौंकाने वाले Superstars जो WWE में Triple H को हरा चुके हैं 

Neeraj
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ट्रिपल एच
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ट्रिपल एच

#4 विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच को हराया (Raw 11 सितंबर, 2006)

Ad
ट्रिपल एच को हराने के बाद विंस मैकमैहन
ट्रिपल एच को हराने के बाद विंस मैकमैहन

2006 में ट्रिपल एच ने शॉन माइकल्स के साथ मिलकर D-Generation X बनाने का काम किया और उस समय ये दोनों शेन और विंस मैकमैहन के साथ फ्यूड में थे। इसके बाद घोषणा हुई कि

Ad

ट्रिपल एच और माइकल्स की जोड़ी का सामना विंस, शेन मैकमैहन और द बिग शो से Hell in a Cell मैच में होगा। हालांकि, इससे पहले ही एक और घोषणा हुई कि Raw में ट्रिपल एच का सामना विंस मैकमैहन से होगा।

बैकस्टेज में ही ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स पर तगड़ा हमला हुआ और इधर विंस ने घोषणा कर दी कि मैच नो होल्ड बार्ड होगा। शेन मैकमैहन और बिग शो की मदद से विंस मैकमैहन ने मैच में ट्रिपल एच पर दबदबा बनाया और सरप्राइजिंग जीत हासिल की।

#3 यूजेन ने ट्रिपल एच को हराया (Raw 30 अगस्त, 2004)

रैंडी ऑर्टन, यूजेन और ट्रिपल एच
रैंडी ऑर्टन, यूजेन और ट्रिपल एच

2004 में ट्रिपल एच ने एरिक बिशफ के भतीजे यूजेन के साथ फ्यूड की थी। दोनों के बीच SummerSlam में मैच हुआ जिसे ट्रिपल एच ने जीता था। कुछ हफ्तों बाद उन्हें SummerSlam के रिमैच में Raw में एक बार फिर यूजेन के खिलाफ उतारा गया और इस बार भी ट्रिपल एच का दबदबा देखने को मिला।

हालांकि, इस बार रैंडी ऑर्टन ने वहां आकर यूजेन की मदद की और ट्रिपल एच पर हमला करके उन्हें गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने यूजेन के बेहोश शरीर को ट्रिपल एच पर लाकर रख दिया और उन्हें सरप्राइजिंग पिन-फॉल जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications