5 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE WrestleMania 39 में देखने को मिल सकती हैं

Ujjaval
WWE WrestleMania 39 इवेंट तगड़ा रह सकता है
WWE WrestleMania 39 इवेंट तगड़ा रह सकता है

Koi WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस शो के लिए धमाकेदार मैच तय हो गए हैं। WWE ने हर मैच के लिए अलग तरह से हाइप बनाने की कोशिश की है। उम्मीद है कि नाईट 1 और नाईट 2 दोनों ही काफी ज्यादा बेहतरीन रहेंगे।

WrestleMania 39 को अगर कंपनी को खास बनाना है, तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज जरूर ही प्लान करने होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो WrestleMania 39 में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE WrestleMania 39 में John Cena का चैंपियन बनना

When @JohnCena wrestles at #WrestleMania on Saturday, it will be his 2,220th match for @WWE. https://t.co/5WfG4URnBu

WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच होगा। इस ड्रीम मैच के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। थ्योरी का यूएस टाइटल दांव पर लगा है। जॉन काफी कम मौकों पर WWE में नज़र आते हैं। ऐसे में फैंस को लग रहा है कि सीना की हार होगी।

अगर इस मैच में जॉन सीना जीत दर्ज करके यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन जाते हैं, तो यह फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। जॉन सीना के चैंपियन बनने से उनके शेड्यूल पर असर पड़ सकता है और इसी कारण फैंस को उम्मीद नहीं है। ऑस्टिन थ्योरी को इस हार से जरूर नुकसान झेलना पड़ सकता है।

4- रैंडी ऑर्टन का वापसी करना

How would you like to see Randy Orton make his return? 🤔 https://t.co/tufvE4AuJu

रैंडी ऑर्टन मई 2022 में आखिरी बार इन-रिंग एक्शन में नज़र आए थे और इसके बाद से वो अपनी चोट से ठीक हो रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ऑर्टन का WrestleMania 39 में रिटर्न संभव है। अगर वो किसी तरह से ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल का हिस्सा बनते हैं, तो यह फैंस के लिए सरप्राइज होगा।

ऑर्टन किसी मैच में आकर इंटरफेयर कर सकते हैं और अपनी दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा WWE उन्हें प्रोमो कट करने के लिए भी बुला सकता है। ऑर्टन को फैंस बहुत पसंद करते हैं और WrestleMania 39 जैसे बड़े स्टेज पर WWE उनकी स्टार पावर का इस्तेमाल करना चाहेगा।

3- गुंथर का चैंपियनशिप हारना

Gunther has now been on the WWE main roster for 350 days.350 days without being pinned or submitted. @Gunther_AUT #SmackDown https://t.co/MO79iAfjTj

गुंथर अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को WrestleMania 39 में शेमस और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। गुंथर का चैंपियनशिप रन अच्छा रहा है और उन्होंने अपना डॉमिनेशन दिखाया है। हालांकि, पहली बार गुंथर थोड़ी समस्या में नज़र आ रहे हैं।

वो दो सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने से खुश नहीं हैं। उनके मन में जरूर डर है कि वो पिन हुए बिना भी अपने आईसी टाइटल को गंवा सकते हैं। यह डर उनके लिए खतरा बन सकता है और शेमस या ड्रू में से कोई जीत हासिल कर सकता है। अगर गुंथर चैंपियनशिप हार जाते हैं, तो यह सरप्राइज रहेगा।

2- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की वापसी होना

Stone Cold Steve Austin acknowledged Roman Reigns backstage after #WrestleMania 38.You love to see it. https://t.co/nASG3Gx0w4

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE ने WrestleMania में लड़ने के अलग-अलग ऑफर दिए थे लेकिन उन्होंने इंकार किया। उन्होंने पिछले साल WrestleMania 39 को खास बनाया था। फैंस जरूर चाहेंगे कि WrestleMania 38 में भी वो नज़र आएं। अभी तक उनकी अपीयरेंस को लेकर जानकारी नहीं मिली है।

WrestleMania 39 के दौरान स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन आकर किसी सुपरस्टार को कंफ्रंट करते हुए फैंस को चौंका सकते हैं। वो यहां प्रोमो बैटल का हिस्सा बन सकते हैं और फिर विरोधी पर स्टनर लगाकर फैंस को खुश कर सकते हैं। ऑस्टिन अगर शो का अचानक हिस्सा बनते हैं, तो यह फैंस के लिए चौंकाने वाली चीज़ होगी।

1- जे उसो का रोमन रेंस को धोखा देना और कोडी रोड्स की जीत होना

Roman Reigns is glad that Jey Uso is still in The Bloodline 👀 https://t.co/fKc3Eshl5V

जे उसो काफी समय से रोमन रेंस के साथ जुड़े हैं लेकिन साफ तौर पर लगता है कि वो ट्राइबल चीफ को पसंद नहीं करते हैं। जे मजबूरी में रोमन के साथ रह रहे हैं और अब वो एक बड़ा कदम WrestleMania 39 में उठा सकते हैं। वो रोमन रेंस के मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं।

वो ट्राइबल चीफ का साथ देने के बजाय उनपर ही हमला कर सकते हैं। इसपर जे को बेहतरीन रिएक्शन मिलेगा क्योंकि फैंस के लिए यह बड़ा सरप्राइज होगा। कोडी रोड्स इस चीज़ का फायदा उठाकर रोमन को हरा सकते हैं और नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment