Raw: WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) इवेंट बेहतरीन साबित हुआ था और इस शो ने फैंस का दिल जीता। इसी वजह से अब सभी की उम्मीदें Raw के अगले एपिसोड को लेकर काफी बढ़ गई है। WWE को अगर रेड ब्रांड का शो खास बनाना है, तो उन्हें बड़ी चीज़ें करनी होंगी। इसी वजह से कुछ शॉक्स और सरप्राइज इस शो में देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो WWE Raw के अगले एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं। 5- WWE Raw में Rhea Ripley को Natalya पर आसान जीत मिलें View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली और नटालिया के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही रेसलर्स के बीच Night of Champions 2023 में मुकाबला हुआ था। इस मैच में रिप्ली ने सिर्फ 69 सेकेंड्स में नटालिया को हरा दिया था। इसी वजह से अब दोनों के बीच फिर से मैच होने जा रहा है। सभी को उम्मीद है कि इस बार नटालिया तैयारी के साथ आएंगी और मैच लंबा चल सकता है। हालांकि, अगर रिया रिप्ली फिर से अपना डॉमिनेशन दिखाती हैं और बहुत आसानी से मैच को जीत लेती हैं, तो यह सही मायने में एक बड़ा सरप्राइज रहेगा। वो नटालिया को पिछली बार के मुकाबले और कम समय में पराजित कर सकती हैं। 4- इम्पीरियम, ड्रू मैकइंटायर पर हमला करके बदला लें View this post on Instagram Instagram PostMoney in the Bank 2023 में गुंथर और मैट रिडल के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी बेहतरीन रहा और अंत में गुंथर ने जीत हासिल करके टाइटल रिटेन किया। ड्रू मैकइंटायर ने मैच के बाद चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने गुंथर पर हमला भी किया और अंत में उनका पलड़ा भारी रहा। गुंथर को जरूर यह चीज़ पसंद नहीं आई होगी। इसी वजह से वो इम्पीरियम के अपने साथियों की मदद लेकर ड्रू मैकइंटायर को Raw में निशाना बना सकते हैं। वो Money in the Bank में हुई बुरी हालत का बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। 3- वीर महान और सांगा टैग टीम टाइटल्स के लिए चुनौती दें View this post on Instagram Instagram Postवीर महान और सांगा दोनों ने ही मेन रोस्टर पर आने के बाद जबरदस्त डॉमिनेशन दिखाया है। हालांकि, उन्हें हर हफ्ते टीवी पर उपयोग नहीं किया जा रहा है। साथ ही वो किसी बड़ी टीम के साथ दुश्मनी में नज़र नहीं आए हैं। WWE अब उन्हें सीधा टॉप स्टार्स की तरह पुश दे सकता है। Raw के एपिसोड में अगर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस पर इंडस शेर हमला करते हैं, तो यह फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगाो अटैक करने के बाद वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज दे सकते हैं। वीर और सांगा ने अब तक तबाही मचाई है लेकिन उन्हें खुद को चैंपियंस के खिलाफ साबित करना चाहिए। 2- फिन बैलर का डेमियन प्रीस्ट पर जबरदस्त तरीके से गुस्सा फूट सकता है View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच पिछले कुछ हफ्तों से अनबन देखने को मिल रही है। डेमियन प्रीस्ट ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता। बाद में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के मैच में उन्होंने दखल दिया। उनके कारण अंत में गलती से फिन बैलर का ध्यान भटक गया। फिन के हाथ से चैंपियन बनने का बड़ा मौका चला गया। इसी चीज़ से बैलर खुश नहीं हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रीस्ट को चिल्लाने वाली फोटो पोस्ट करके यह चीज़ साबित की है। Raw में अगर बैलर, प्रीस्ट पर हमला करते हैं, तो यह सबसे बड़ा सरप्राइज रहेगा। वो अपने दोस्त की हालत खराब करके सभी का ध्यान खींच सकते हैं। 1- सैथ रॉलिंस को डॉमिनिक मिस्टीरियो द्वारा SummerSlam के लिए चैलेंज मिलें View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन अभी तक काफी जबरदस्त साबित हुआ है। सैथ ने इस चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन किया है। वो जजमेंट डे के दो सदस्यों को हरा चुके हैं और अब डॉमिनिक ही बाकी रह गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार डॉमिनिक और सैथ का SummerSlam 2023 में मैच हो सकता है। हालांकि, ढेरों फैंस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि सैथ को हर कोई किसी बड़े स्टार के खिलाफ देखना चाहता है। अगर Raw में डॉमिनिक आकर रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं, तो यह चौंकाने वाली चीज़ होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।