5 चौंकाने वाली चीजें जो Extreme Rules में देखने को मिल सकती है

Extreme Rules इस रविवार (भारत में सोमवार) को होने जा रहा हैं। इस इवेंट में सात चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी।हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच होने स्टील केज मैच का ऐलान किया गया जो काफी दिलचस्प होने वाला हैं।

इसके आलवा हमें इस शो में हमें WWE. चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम रूसेव, रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स ,स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए कार्मेला बनाम आसुका के साथ-साथ बॉबी लैश्ले बनाम रोमन रेंस का मैच भी देखने को मिलेगा।

यहां पांच चौंकाने वाली चीजें है जो Extreme Rules में देखने को मिल सकती हैं :


# 5 कोई ना कोई केज के उपर से जरूर गिरेगा

पिछले कुछ हफ्तों से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को अपना निशाना बनाया हैं।उन्होंने ओवंस को मनी इन द बैंक मैच एक लंबे लेडर के उपर से फेंका था और पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन ने केओ को स्टेज से फेंककर भारी चोट पहुंचाई।

इन घटनाओं को देखते हुए हमें लगता कि Extreme Rules में ओवंस को एक बार फेंका जाएगा और इस बार स्ट्रोमैन उन्हें कैज के उपर से फेकेंगे।

# 4 रोंडा राउजी अनजाने में एलेक्सा ब्लिस की चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद करेंगी

मनी इन द बैंक में एलेक्सा ब्लिस की वजह से रॉ विमेंस चैंपियनशिप नहीं जीत पाने के बाद से रोंडा राउजी काफी गुस्से में हैं।इसी गुस्से के कारण उन्हें 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया।

राउजी निश्चित रूप से रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में दखल देंगी।लेकिन इसी दौरान उन्हें नाया जैक्स का भी सामना करना पड़ेगा।इसी पागलपन के बीच ब्लिस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकती हैं।

# 3 जिंदर महल दखल देंगे

पिछले एक साल से ज़िदर महल WWE पीपीवी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।लेकिन वह Extreme Rules का हिस्सा नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह इस शो के मैचों में दखल नहीं दे सकते। 'द मॉर्डन डे महाराजा' फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन के मैच में दखल दे सकते हैं।

# 2 टीम हैल नो की हार

स्मैकडाउन लाइव पर कैन की वापसी के बाद टीम हैल नो एक बार फिर एकजुट हुई।जनरल मैनेजर पैज ने इस लम्हें को भुनाते हुए इन दोनों को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका दिया। लेकिन एक्स्ट्रीम रूलस के बाद समरस्लैम होने वाला हैं और इस इवेंट में ब्रायन को एक सिंगल्स मैच का हिस्सा बनना चाहिए।शायद Extreme Rules में टीम हैल नो का मैच ब्रायन के समरस्लैम तक बांधकर रखने के लिए किया गया हैं।

# 1 डीन एम्ब्रोज़ की वापसी

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने वाले 30 मिनट आइरन मेन मैच में चीजें सैथ रॉलिंस के अनुकूल नहीं हैं। इस हफ्ते रॉ के में इवेंट में ड्रू मैकइंटायर से हारने के बाद अब मैकइंटायर इस मैच में रिंगसाइड में होंगे।

ऐसी स्थिति में रॉलिंस को एक ही आदमी बचा सकता है और वह है उनके शील्ड-बदि डीन एम्ब्रोज़।रैसलमेनिया 34 से पहले चोटिल हुए एम्ब्रोज़ की वापसी का WWE यूनिवर्स बेसब्री से इंतजार कर रही हैं और अब शायद यह इंतजार एक्स्ट्रीम रूलस में ही खत्म होगी।

लेखक- पुनीत काणुंगा , अनुवादक - संजय दत्ता