# 4 रोंडा राउजी अनजाने में एलेक्सा ब्लिस की चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद करेंगी
मनी इन द बैंक में एलेक्सा ब्लिस की वजह से रॉ विमेंस चैंपियनशिप नहीं जीत पाने के बाद से रोंडा राउजी काफी गुस्से में हैं।इसी गुस्से के कारण उन्हें 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया।
राउजी निश्चित रूप से रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में दखल देंगी।लेकिन इसी दौरान उन्हें नाया जैक्स का भी सामना करना पड़ेगा।इसी पागलपन के बीच ब्लिस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकती हैं।
Edited by Staff Editor