यह बात हर कोई जानत़ा है कि मनी इन द बैंक का मेन इवेंट शानदार था, लेकिन उसके अलावा बहुत से मैचों के फिनिश ने सबको निराश किया. यह एक ऐसा शो था, जिसमें हील का जादू चला। इस हफ्ते स्मैकडाउन में डैनियल ब्रायन वापस आएँगे और वो पे पर व्यू में हुए विवाद के ऊपर बात करेंगे। तो आइए बात करते हैं उन 5 ट्विस्ट पर जोकि इस हफ्ते देखने को मिल सकते हैं। 1- कार्मेला से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट छीनना मनी इन द बैंक पीपीवी में सबसे पहला विमेंस लैडर मैच देखने को मिला, जिसमें साड़ी विमेंस ने शानदार प्रदर्शन किया।हालांकि अंत में जिस तरह से जेम्स एल्सवर्थ ने ब्रीफकेस जीतकर कार्मेला को को जिताया था, उससे हर कोई नाराज़ हैं। Absolutely unacceptable and cheap. The circumstances surrounding the Women's #MITB match will be the FIRST thing addressed on #SDLive. — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) June 19, 2017 ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर ने यह बात कही थी कि वो इस हफ्ते उस मुद्दे पर बात करेंगे. क्या ब्रायन उनसे यह ब्रीफकेस छीन लेंगे या कुछ और इस हफ्ते देखना काफी दिलचस्प रहेगा।