2- इस हफ्ते एक और लैडर मैच ?
पिछले हफ्ते NBA फाइनल के कारण रॉ की रेटिंग काफी गिरी थी और ऐसा ही कुछ स्मैकडाउन के साथ हुआ था। WWE को इन आंकड़ों को सुधारने के लिए कुछ बड़ा करना होगा और उसके लिए स्मैकडाउन में लैडर मैच से बेहतर क्या रहेगा? इस बार जेम्स एल्सवर्थ को रिंग साइड से बैन किया जा सकता है और एक अच्छे माहौल में इस मैच को कराया जा सकता है। इसके अलावा डैनियल ब्रायन कोई बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं, जिससे कार्मेला की जीत का मतलब ना रह जाए।
Edited by Staff Editor