5- रुसेव का अलविदा कहना
एक बार जब रुसेव रिंग में आते थे, तो क्राउड लाना के लिए चैंट करते थे और अब जब लाना रिंग में आती हैं, तो वो रुसेव के लिए चैंट करते हैं। रुसेव ने कहा था कि अगर मनी इन द बैंक में उन्हें टाइटल स्लॉट नहीं मिला, तो वो कभी भी वापस नहीं आएँगे।
इस हफ्ते रुसेव आकर शेन मैकमैहन को चैलेंज करें और समरस्लैम में उनके साथ मैच लड़ें? या फिर अपनी बात रखते हुए हमेशा के लिए कंपनी को अलविदा कह दे।
Edited by Staff Editor