WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया को शुरु होने में अब बस तीन हफ्तों का ही समय बाकी रह गया है। जैसा कि इस पीपीवी के लिए WWE ने कई बड़े मैचों की बुकिंग की है। इसके अलावा सीना बनाम अंडरटेकर के मुकाबले की भी अफवाहे उड़ रही हैं। WWE का पीपीवी 8 अप्रैल को मर्सिडीज बेंज सुपर डोम, न्यू ऑरलींस में होगा।
फैंस पूरे साल इस पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि उन्हें इस पीपीवी को कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती हैं। इसी कड़ी में हम 5 ऐसे ट्विस्ट बताने जा रहे हैं जो अगर WWE रैसलमेनिया पर करता है तो यह फैंस को चौंकाने के लिए काफी होगा। आइए बिना किसी देरी के उन 5 ट्विस्ट पर नज़र डालते हैं।
असुका के रिकॉर्ड का अंत करेंगी शार्लेट फ्लेयर
1 / 5
NEXT
Published 19 Mar 2018, 13:32 IST