स्टेफनी मैकमैहन करेंगी रोंडा राउजी को पिन
WWE ने रोंडा राउजी को इस साल फुल-टाइमर के रुप में कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया है। पूर्व UFC बेंटमवेट चैंपियन रोंडा राउजी ने रॉयल रंबल पर डेब्यू किया था जहां वह रॉयल रंबल विजेता और विमेंस चैंपियंस के सामने थीं। रैसलमेनिया 34 पर उनका मुकाबला स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच है। रोंडा का साथ देंगे रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल। ट्रिपल एच पिछले कुछ रैसलमेनिया पर बॉस के रुप में नज़र आए हैं और स्टेफनी रोंडा को पिन कर सबको चौंका सकती हैं।
Edited by Staff Editor