#1 रोमन रेंस का हील टर्न और पॉल हेमन के साथ दोस्ती
रॉ में हो रही चीजों से हर रैसलिंग फैन काफी निराश है और इन चीजों को अच्छी करने के लिए रोमन रेंस को अपना हील टर्न करना होगा। फैन्स पॉल हेमन को रोमन रेंस की तरफ होते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि पिछले हफ्ते उन्होंने रोमन रेंस को रिंग के बीचो-बीच छोड़ दिया था ताकि ब्रॉक लैसनर उन पर हमला कर सकें। क्रिएटिव टीम लगातार रोमन रेंस को एक बेबीफेस के तौर पर बड़ा बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन पूर्व WWE चैंपियन के लिए चीजें अच्छी नहीं गई हैं। लगातार तीन बार लैसनर के खिलाफ हारने के बाद अगर रोमन रेंस अपना हील टर्न करेंगे तो फैंस काफी चौंक जाएंगे। लेखक- रिमिका सैनी; अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor