5 चौंकाने वाले काम जो WWE TLC में कर सकती है

Finn Bálor wallpaper (1440x900) : SquaredCircle

इस समय TLC पीपीवी को लेकर बिल्ड-अप सही नहीं हुआ है। कुछ मुकाबलों को छोड़कर WWE ने इस शो के लिए कुछ भी ख़ास नहीं किया है।

रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग्स पहले से ही काफी कम हैं और इस कारण फैंस WWE को नहीं देख रहे हैं। कंपनी के पास सिर्फ एक और हफ्ता है जिसमें उन्हें इस शो का बिल्ड-अप करना होगा। रैसलमेनिया भी अब कुछ महीनों दूर है और TLC के बाद हमें इस शो के लिए स्टोरीलाइन बनते हुए दिखेगी।

TLC से इस शो पर काफी असर पड़ेगा और हो सकता है कि कुछ स्टोरीलाइन्स पूरी तरह से बदल जाएं। इस शो को शानदार बनाने के लिए कंपनी को काफी सारी चीज़ें करने की जरूरत है। आइये जानें ऐसी 5 चीज़ों के बारे में जिन्हें इस शो के अंदर होना चाहिए।

#5 फिन बैलर डीमन किंग बनकर नजर आएं

Finn Balor can receive a major push at TLC

आखिरकार अब फिन बैलर पर कंपनी का ध्यान गया है और ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि रॉ के कुछ फेस रैसलर्स बाहर हैं। इस समय उन्हें मैकइंटायर के साथ दुश्मनी में डाला गया है और TLC में उनका सामना मैकइंटायर के साथ होने वाला है।

मैकइंटायर के खिलाफ एक जीत मिलने से बैलर को काफी फायदा होगा लेकिन ऐसा होने की सम्भावना काफी कम है। बैलर शायद ही मैकइंटायर को हरा पाएं क्योंकि मैकइंटायर को कंपनी ने काफी बचा के रखा हुआ है।

इसका मतलब TLC के अंदर बैलर को हार मिलेगी। लेकिन अगर डीमन किंग TLC के अंदर आते हैं तो बड़ी ही आसानी से मैकइंटायर की हार होगी। अगर डीमन किंग बनकर बैलर को जीत मिलती है तो बैलर को तो फायदा होगा ही लेकिन इसके साथ-साथ मैकइंटायर को भी ज्यादा नुकसान नहीं होगा। अब देखना होगा कि बैलर का ये अवतार कब अपनी वापसी करता है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें

#4 चैड गेबल और बॉबी रूड नए टैग टीम चैंपियंस बने

WWE can make the Tag Team Tiles glorious again.

जब द ऑथर्स ऑफ़ पेन टैग टीम चैंपियन बने थे, तब फैंस काफी खुश हुए थे क्योंकि ये टीम टैग टीम डिवीज़न की हालत को सुधार सकते हैं। लेकिन अब तो इस टीम का मजाक बन चुका है।

सर्वाइवर सीरीज में जो कुछ भी हुआ उससे ये टीम किसी भी तरह अब पहले के जितना खतरनाक नहीं लगती है। ड्रेक मेवरिक ने सभी के सामने अपनी पैंट गीली कर दी थी और इससे इस टीम का सिर्फ मजाक बना है।

इस समय समझदारी इसी में होगी कि AOP टीम से टाइटल्स लिया जाए और नए रैसलर्स को दिया जाए। रॉ में हमें बॉबी रूड और चैड गेबल की शानदार टीम देखने को मिल रही है। इस समय इन दोनों रैसलर्स के पास बाकी रैसलर्स से ज्यादा मोमेंटम है और इस कारण इन्हें नया रॉ टैग टीम चैंपियन बना देना चाहिए।

#3 डीन एम्ब्रोज़ नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बनें

Dean Ambrose as Intercontinental Champion would be absolutely amazing!

रॉ में हमें सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की शानदार दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस दुश्मनी को अच्छा बनाने के लिए WWE काफी कुछ कर रही है। यह तो तय है कि TLC में यह मुकाबला पूरी तरह से फैंस का मनोरंजन करेगा।

सैथ रॉलिंस फैंस के पसंदीदा रैसलर हैं और हर कोई रॉलिंस को यह मुकाबला जीतते हुए देखना चाहता है। लेकिन अगर सैथ रॉलिंस की जगह डीन एम्ब्रोज़ इस मुकाबले में जीतते हैं तो फैंस काफी चौंक जाएंगे। इससे मंडे नाइट रॉ में हमें नई चीज़ें देखने को मिल सकती हैं और इससे एम्ब्रोज़ को भी काफी फायदा होगा। काफी समय से उन्होंने कोई सिंगल्स टाइटल अपने नाम नहीं किया है।

अपनी चैंपियनशिप हारने के बाद सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने की तैयारी कर सकते हैं। इससे फैंस काफी खुश भी हो जाएंगे और हमें शायद एक बार फिर फुल टाइम यूनिवर्सल चैंपियन दिख जाए।

#2 रोंडा राउजी के कारण शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच की TLC में हार हो जाए

It will be an explosive moment.

TLC के अंदर हमें असुका बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल मैच देखने को मिलेगा। WWE फैंस असुका को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। काफी समय से उनकी बुकिंग WWE ठीक तरह से नहीं कर रही है।

अगर इस शो में असुका इस मैच को जीतती हैं तो हमें काफी सारी शानदार चीज़ें दिख सकती हैं। इस समय कंपनी रोंडा राउजी और शार्लेट के बीच भी दुश्मनी दिखा रही है। अगर इस दुश्मनी में लिंच को भी डाला जाए तो काफी अच्छा होगा। ऐसा करने के लिए WWE रोंडा के हाथों शार्लेट और बैकी की हार करा सकती है।

इससे हमें रैसलमेनिया में इन महिला रैसलर्स के बीच एक शानदार ड्रीम मैच भी दिख सकता है। ये मुकाबला फैंस को काफी पसंद आएगा।

#1 हीथ स्लेटर के कारण बैरन कॉर्बिन की हार हो

Slater can cost Corbin the match against Strowman.

आखिरी रॉ में हमें कॉर्बिन अपनी ताकत का एक बार फिर इस्तेमाल करते हुए दिखे। उन्होंने रायनो और हीथ स्लेटर के बीच मैच बुक करवाया और यह शर्त डाली कि जिस भी रैसलर की हार होगी उसे रॉ से जाना पड़ेगा।

इस मुकाबले में रायनो की हार हुई और अब वह कंपनी छोड़कर जा चुके हैं। इसके बाद कॉर्बिन ने यह बताया कि स्लेटर अब एक रैफरी का काम करेंगे। अपने दोस्त को कंपनी से निकलते हुए देख स्लेटर काफी गुस्सा हुए होंगे। ऐसे में हो सकता है कि वह TLC में कॉर्बिन की हार का कारण बने।

अब क्योंकि वह रैफरी बन चुके हैं तो TLC में होने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन में मैच में रैफरी का काम भी कर सकते हैं। इस मैच में स्लेटर एक रैफरी को मिलने वाली ताकत का इस्तेमाल करके कॉर्बिन की हार करवा सकते हैं।

लेखक- समयक हीरावत; अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications