#4 चैड गेबल और बॉबी रूड नए टैग टीम चैंपियंस बने
जब द ऑथर्स ऑफ़ पेन टैग टीम चैंपियन बने थे, तब फैंस काफी खुश हुए थे क्योंकि ये टीम टैग टीम डिवीज़न की हालत को सुधार सकते हैं। लेकिन अब तो इस टीम का मजाक बन चुका है।
सर्वाइवर सीरीज में जो कुछ भी हुआ उससे ये टीम किसी भी तरह अब पहले के जितना खतरनाक नहीं लगती है। ड्रेक मेवरिक ने सभी के सामने अपनी पैंट गीली कर दी थी और इससे इस टीम का सिर्फ मजाक बना है।
इस समय समझदारी इसी में होगी कि AOP टीम से टाइटल्स लिया जाए और नए रैसलर्स को दिया जाए। रॉ में हमें बॉबी रूड और चैड गेबल की शानदार टीम देखने को मिल रही है। इस समय इन दोनों रैसलर्स के पास बाकी रैसलर्स से ज्यादा मोमेंटम है और इस कारण इन्हें नया रॉ टैग टीम चैंपियन बना देना चाहिए।
Edited by विजय शर्मा