#2 रोंडा राउजी के कारण शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच की TLC में हार हो जाए
TLC के अंदर हमें असुका बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल मैच देखने को मिलेगा। WWE फैंस असुका को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। काफी समय से उनकी बुकिंग WWE ठीक तरह से नहीं कर रही है।
अगर इस शो में असुका इस मैच को जीतती हैं तो हमें काफी सारी शानदार चीज़ें दिख सकती हैं। इस समय कंपनी रोंडा राउजी और शार्लेट के बीच भी दुश्मनी दिखा रही है। अगर इस दुश्मनी में लिंच को भी डाला जाए तो काफी अच्छा होगा। ऐसा करने के लिए WWE रोंडा के हाथों शार्लेट और बैकी की हार करा सकती है।
इससे हमें रैसलमेनिया में इन महिला रैसलर्स के बीच एक शानदार ड्रीम मैच भी दिख सकता है। ये मुकाबला फैंस को काफी पसंद आएगा।
Edited by विजय शर्मा