#1 हीथ स्लेटर के कारण बैरन कॉर्बिन की हार हो
आखिरी रॉ में हमें कॉर्बिन अपनी ताकत का एक बार फिर इस्तेमाल करते हुए दिखे। उन्होंने रायनो और हीथ स्लेटर के बीच मैच बुक करवाया और यह शर्त डाली कि जिस भी रैसलर की हार होगी उसे रॉ से जाना पड़ेगा।
इस मुकाबले में रायनो की हार हुई और अब वह कंपनी छोड़कर जा चुके हैं। इसके बाद कॉर्बिन ने यह बताया कि स्लेटर अब एक रैफरी का काम करेंगे। अपने दोस्त को कंपनी से निकलते हुए देख स्लेटर काफी गुस्सा हुए होंगे। ऐसे में हो सकता है कि वह TLC में कॉर्बिन की हार का कारण बने।
अब क्योंकि वह रैफरी बन चुके हैं तो TLC में होने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन में मैच में रैफरी का काम भी कर सकते हैं। इस मैच में स्लेटर एक रैफरी को मिलने वाली ताकत का इस्तेमाल करके कॉर्बिन की हार करवा सकते हैं।
लेखक- समयक हीरावत; अनुवादक- ईशान शर्मा