साल के टॉप चार पीपीवी के बाद मनी इन द बैंक पीपीवी WWE का सबसे बड़ा इवेंट होता है। पिछले एक दशक में यहां कई बेहतरीन मैच देखने मिले हैं और हार्डकोर दर्शक इसे बेहद पसंद करते हैं।
WWE का ये शो इस साल शिकागो में आयोजित होगा और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल और बैकलैश के फीके प्रदर्शन के बाद इससे काफी उम्मीद होगी। पीपीवी में लास्ट मैन स्टैंडिंग ग्रज मैच और दो MITB लैडर मैच शो के बेहतरीन मैच साबित हो सकते हैं।
हम WWE को जानते हैं और क्रिएटिव टीम हमे हैरान करने से चूक नहीं सकती। मनी इन द बैंक पीपीवी में भी हमे कई हैरान करने वाले लम्हें देखने मिल सकते हैं।
#5 रोंडा राउज़ी की हार
जब ये घोषणा हुई कि रोंडा राउज़ी, नाया जैक्स को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगीं तब हम से कइयों को हैरानी हुई थी। रोंडा राउज़ी, ब्रॉक लैसनर के स्तर की स्टार हैं और हम उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें केवल टॉप चार पीपीवी में लड़ते देखेंगे।
हालांकि उनके मैच की बुकिंग के बाद ये बात तो साफ है कि WWE ये खिताब राउज़ी को देकर उसके बाद उनकी खास दोस्त नटालिया के खिलाफ फिउड करवाने की तैयारी कर रही है।
अगर WWE इसके उलट जाकर नाया जैक्स को जीत दिला दें और राउज़ी को उनकी पहली सिंगल्स हार मिले? इसकी संभावना कम है लेकिन WWE ये कदम उठाने में सक्षम है। इसकी मदद से हो सकता है WWE नाया को एक दमदार चैंपियन के रूप में पेश करें।
#4 इलायस नए आईसी चैंपियन बने
साल 2018 में सैथ रॉलिंस का प्रदर्शन खास रहा है। इस साल द मिज़, फिन बैलर जैसे रैसलर्स के खिलाफ उनका मैच साल के सबसे अच्छे मैचों में से एक है। इस वजह से रेड ब्रैंड उन्होंने अपनी जगह टॉप बेबीफेस के रूप में पक्की की है।
इलायस के साथ उनका फिउड उनके और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दोनों के लिए अच्छी बात है। वहीं बैकस्टेज सैथ रॉलिंस द्वारा ब्रॉक लैसनर को टाइटल बनाम टाइटल मैच में भाग लेंगे। लेकिन यहां सभी को हैरान करते हुए इलायस, सैथ रॉलिंस को हराकर उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत लेंगे।
इससे उनकी प्रोग्रामिंग किसी और के साथ कि जा सकती है और फिर सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप की ओर बढ़ पाएंगे।
#3 द मिज़ का मनी इन द बैंक मैच जीतना
पिछले 18 महीनों में द मिज़ सबसे ज्यादा WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा रहे हैं। ए लिस्टर WWE के सबसे अच्छे सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो अपनी काबिलियत के दमपर हर सेगमेंट को मजेदार बना देते हैं।
ऐसा ही काम को मनी इन द बैंक पीपीवी में भी कर सकते हैं। अगर द मिज़ ब्रीफ़केस जीतने में कामयाब होते हैं तो इससे बड़ी हैरानी वाली शायद ही कुछ और होगी। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी भाग लेंगे, तो वहीं समोआ जो बेहतरीन फॉर्म में है। रुसेव की लोकप्रियता भी सातवें आसमान पर है लेकिन द मिज़ से ज्यादा इस ब्रीफ़केस की ज़रूरत शायद ही किसी और को होगी।
इससे मिज़ को समरस्लैम में खिताबी रेस में भाग लेने का मौका मिलेगा तो वहीं डेनियल ब्रायन के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी वापस शुरू करवाई जा सकती है।
#2 शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ एजे स्टाइल्स की जीत
नाकामुरा का हील रूप कमाल का है। अगर किसी को उनके हील किरदार पर शक हो तो वो पिछले हफ्ते स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देख सकता है। हालांकि पिछले तीन महीनों से उनका फिउड उतार-चढ़ाव से भरा रहा है लेकिन उसके बावजूद नाकामुरा का हील रूप सभी को पसंद आया।
जब खिताबी मैच के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग की शर्त रखी गयी तब ये बात साफ हो गयी कि इसे नाकामुरा जीतेंगे। लेकिन क्या होगा अगर ऐसा न हो? WWE ने रैसलमेनिया 34 में सभी को नतीजों से हैरान कर दिया था, इसलिए वो एक बार फिर ऐसा कर सकती है।
#1 रोमन रेंस बनाम जिंदर महल का मैच मेन इवेंट में होना
बैकलैश पीपीवी का अंत रोमन रेंस बनाम समोआ जो के नॉन टाइटल मैच से करने के कारण WWE को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। दर्शक बीच मैच को छोड़कर जाने लगे तो वहीं बचे हुए दर्शकों ने चैंट्स शुरू कर दी। लेकिन इन सब के बावजूद WWE एक बार सबको हैरान करते हुए पीपीवी का अंत रोमन रेंस बनाम जिंदर महल के मैच से करवा सकती है। शिकागो के दर्शकों को इससे ज्यादा हैरान करने वाली दूसरी और क्या वजह हो सकती है? लेखक: कार्तिक सेठ, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी