#4 इलायस नए आईसी चैंपियन बने
साल 2018 में सैथ रॉलिंस का प्रदर्शन खास रहा है। इस साल द मिज़, फिन बैलर जैसे रैसलर्स के खिलाफ उनका मैच साल के सबसे अच्छे मैचों में से एक है। इस वजह से रेड ब्रैंड उन्होंने अपनी जगह टॉप बेबीफेस के रूप में पक्की की है।
इलायस के साथ उनका फिउड उनके और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दोनों के लिए अच्छी बात है। वहीं बैकस्टेज सैथ रॉलिंस द्वारा ब्रॉक लैसनर को टाइटल बनाम टाइटल मैच में भाग लेंगे। लेकिन यहां सभी को हैरान करते हुए इलायस, सैथ रॉलिंस को हराकर उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत लेंगे।
इससे उनकी प्रोग्रामिंग किसी और के साथ कि जा सकती है और फिर सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप की ओर बढ़ पाएंगे।
Edited by Staff Editor