#3 द मिज़ का मनी इन द बैंक मैच जीतना
पिछले 18 महीनों में द मिज़ सबसे ज्यादा WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा रहे हैं। ए लिस्टर WWE के सबसे अच्छे सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो अपनी काबिलियत के दमपर हर सेगमेंट को मजेदार बना देते हैं।
ऐसा ही काम को मनी इन द बैंक पीपीवी में भी कर सकते हैं। अगर द मिज़ ब्रीफ़केस जीतने में कामयाब होते हैं तो इससे बड़ी हैरानी वाली शायद ही कुछ और होगी। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी भाग लेंगे, तो वहीं समोआ जो बेहतरीन फॉर्म में है। रुसेव की लोकप्रियता भी सातवें आसमान पर है लेकिन द मिज़ से ज्यादा इस ब्रीफ़केस की ज़रूरत शायद ही किसी और को होगी।
इससे मिज़ को समरस्लैम में खिताबी रेस में भाग लेने का मौका मिलेगा तो वहीं डेनियल ब्रायन के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी वापस शुरू करवाई जा सकती है।
Edited by Staff Editor