#1 रोमन रेंस बनाम जिंदर महल का मैच मेन इवेंट में होना
Ad
बैकलैश पीपीवी का अंत रोमन रेंस बनाम समोआ जो के नॉन टाइटल मैच से करने के कारण WWE को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। दर्शक बीच मैच को छोड़कर जाने लगे तो वहीं बचे हुए दर्शकों ने चैंट्स शुरू कर दी। लेकिन इन सब के बावजूद WWE एक बार सबको हैरान करते हुए पीपीवी का अंत रोमन रेंस बनाम जिंदर महल के मैच से करवा सकती है। शिकागो के दर्शकों को इससे ज्यादा हैरान करने वाली दूसरी और क्या वजह हो सकती है? लेखक: कार्तिक सेठ, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor