WWE इतिहास के 5 सबसे छोटे मनी इन द बैंक लैडर मैच

wm21edge-1459047096-800-1497620036-800

WWE स्मैकडाउन के अगले पे-पर-व्यू मनी इन द बैंक 2017 में अब चंद ही घंटे बचे हैं। यह इवेंट रैंडी ऑर्टन के होमटाउन सेंट लुइस मिसौरी में होने वाला है। सभी रैसलिंग फैंस का इस पे-पर-व्यू को लेकर उत्साह चरम पर है, जहान हमें एक नहीं बल्कि दो मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले देखने को मिलेंगे। जहां मेंस के मनी इन द बैंक मुकाबले में रैसलर्स को अपने स्किल्स, मूव्स और रिस्क टेकिंग एबिलिटी दिखाने का मौका मिलेगा, वहीं काफी फैंस को डर है कि विमेंस का लैडर मुकाबला काफी जल्दी खत्म हो सकता है। आइये नज़र डालते हैं WWE इतिहास के 5 सबसे छोटे मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले।


MITB लैडर मैच रैसलमेनिया 21 - 15 मिनट 17 सेकेंड

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर 2005 में रैसलमेनिया में हुआ मनी इन द बैंक लैडर मैच है। इस ऐतिहासिक मैच में एज, क्रिस बेन्वा, क्रिस जैरिको, शेल्टन बेंजामिन, केन और क्रिस्चियन ने हिस्सा लिया था। यह MITB का पहला एडिशन था, इसलिए इसे रैसलमेनिया जैसी बड़े इवेंट में कराया गया था। उस समय के हिसाब से इस मुकाबले की टाइमिंग काफी अच्छी ही थी और एज ने यह मुकाबला जीता था।

MITB लैडर मैच रैसलमेनिया 24 - 15 मिनट 12 सेकेंड

6767506-1497620090-800

नंबर चार पर इस लिस्ट में रैसलमेनिया 24 में हुआ मनी इन द बैंक लैडर मैच है। इस मुकाबले में भाग लेने वाले रैसलर्स सीएम पंक, शेल्टन बेंजामिन, क्रिस जैरिको, कार्लिटो, जॉन मोरिसन, MVP और मिस्टर कैनेडी थे। सीएम पंक ने इस मुकाबले को जीता था और यह एक रोमांचक मैच था। हालांकि कुल रैसलर्स की संख्या बढ़ाकर 7 करने के बाद भी यह मैच सिर्फ 15 मिनट और 12 सेकेंड तक चला।

MITB लैडर मैच रैसलमेनिया 25 - 14 मिनट 32 सेकेंड

mitb-punk-1805011-1497620208-800

रैसलमेनिया 25 में हुआ मनी इन द बैंक लैडर मैच इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इस मैच में आठ रैसलर्स होने के बावजूद यह मुकाबला सिर्फ 14 मिनट और 32 सेकेंड तक चल सका। सीएम पंक ने यह मैच जीता था और उन्होंने क्रिस्चियन, शेल्टन बेंजामिन, केन, फिनले, MVP, कोफ़ी किंग्स्टन और मार्क हेनरी को हराया था। पंक ने फिर जैफ हार्डी पर कैश इन कर चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।

MITB लैडर मैच रैसलमेनिया 26 - 13 मिनट 44 सेकेंड

13946858_crop_north-1497620183-800

रैसलमेनिया में आखिरी मनी इन द बैंक मुकाबला 2010 में हुआ था और यह MITB इतिहास का दूसरा सबसे छोटा मुकाबला था। इस मैच को भी आसानी से भुलाया जा सकता क्योंकि इसमें कुछ भी खास नहीं था। जैक स्वैगर ने यह मुकाबला महज 13 मिनट और 44 सेकेंड में जीत लिया था और उन्होंने शेल्टन बेंजामिन, क्रिस्चियन, केन, मैट हार्डी, ड्रियू मैकिंइटायर, कोफ़ी किंग्स्टन, एवन बॉर्न, डॉल्फ ज़िगलर को हराकर यह मुक़ाबला जीता था।

MITB लैडर मैच रैसलमेनिया 22 - 12 मिनट 14 सेकेंड

rob_van_dam_money_in_the_bank_john_cena_and_paul-1497620160-800

WWE के इतिहास का सबसे छोटा MITB मैच रैसलमेनिया 22 में हुआ था। रॉब वेन डैम ने यह मुकाबला केवल 12 मिनट और 14 सेकेंड में जीत लिया था। लेकिन छोटा होने के बावजूद यह बेहद रोचक मुकाबला था। RVD ने इस मैच में मैट हार्डी, शेल्टन बेंजामिन, फिनले, बॉबी लैशली और रिक फ्लेयर को हराया था। RVD पहले रैसलर थे, जिन्होंने घोषणा की थी कि वे कब कैश इन करेंगे और जॉन सीना को वे ECW वन नाइट स्टैंड में हराने में भी सफल रहे। लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now