MITB लैडर मैच रैसलमेनिया 25 - 14 मिनट 32 सेकेंड
रैसलमेनिया 25 में हुआ मनी इन द बैंक लैडर मैच इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इस मैच में आठ रैसलर्स होने के बावजूद यह मुकाबला सिर्फ 14 मिनट और 32 सेकेंड तक चल सका। सीएम पंक ने यह मैच जीता था और उन्होंने क्रिस्चियन, शेल्टन बेंजामिन, केन, फिनले, MVP, कोफ़ी किंग्स्टन और मार्क हेनरी को हराया था। पंक ने फिर जैफ हार्डी पर कैश इन कर चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।
Edited by Staff Editor