MITB लैडर मैच रैसलमेनिया 26 - 13 मिनट 44 सेकेंड
रैसलमेनिया में आखिरी मनी इन द बैंक मुकाबला 2010 में हुआ था और यह MITB इतिहास का दूसरा सबसे छोटा मुकाबला था। इस मैच को भी आसानी से भुलाया जा सकता क्योंकि इसमें कुछ भी खास नहीं था। जैक स्वैगर ने यह मुकाबला महज 13 मिनट और 44 सेकेंड में जीत लिया था और उन्होंने शेल्टन बेंजामिन, क्रिस्चियन, केन, मैट हार्डी, ड्रियू मैकिंइटायर, कोफ़ी किंग्स्टन, एवन बॉर्न, डॉल्फ ज़िगलर को हराकर यह मुक़ाबला जीता था।
Edited by Staff Editor