रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे। अगर सर्वाइवर सीरीज और रॉयल रंबल को बेस माने, तो रैसलमेनिया का मेन इवेंट भी काफी छोटा हो सकता है। लेकिन इस शो के मेन इवेंट को छोड़ दिया जाए, तो सबसे बड़े इवेंट के मेन इवेंट कितने लंबे चले होंगे? गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच 5 मिनट तक चल सकता है, लेकिन क्या वो मेनिया के इतिहास के मेन इवेंट का सबसे छोटे मैच होगा? बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं, रैसलमेनिया के सबसे छोटे मेन इवेंट मैच के ऊपर।
1- लॉरेंस टेलर Vs बैम बैम बिगलो- 11 मिनट 42 सेकेंड (WrestleMania 11)
लॉरेंस टेलर ने केन नोर्टन जूनियर, क्रिस स्पाइलमैन, कार्ल बैंक्स, रिकी जैक्सन, रैगी वाइट और शॉन माइकल्स की कंपनी में WWE के उस समय के सबसे बड़े रैसलर बैम बैम बिगलो का सामना किया, जिनका साथ दे रहे थे टटेंका, किंग काँग बंडी, टेड डी बाइस, इर्विन, कामा और निकोली वोलकफ़। इस मैच को सेलेब्रिटी मैच भी कहा जा सकता था। इस मैच में एक नॉन रैसलर था, जिसकी वजह से यह ज्यादा बड़ा मैच नहीं था, इस मैच में टेलर ने बिगलो को 11 मिनट 42 सेकेंड में हराया। अफवाह के अनुसार टेलर उस मैच के बाद इतना थक गए थे कि वो हिल भी नहीं पा रहे थे। रही बात बैम बैम की तो, उन्हें इतनी बड़ी हार नहीं लेनी चाहिए थी। इस मैच को हारने के लिए विंस मैकमैहन ने उन्हें बहुत सारे पैसे दिए थे।
2- ब्रेट हार्ट Vs योकोजुना- 10 मिनट 38 सेकेंड (WrestleMania 10)
इस लिस्ट में अगला मैच है, जो उसी रैसलमेनिया में हुआ, जिसेमें शॉन माइकल्स और रेज़र रैमन के बीच लैजेंड्री लैडर मैच हुआ था। ब्रेट हार्ट और योकोजुना के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, उस मैच में रोड़ी पाइपर स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। योकोजुना ने उस मैच में हार्ट के ऊपर बेल रिंग होने से पहले हमला शुरू कर दिया था, लेकिन हिटमैन ने दर्द सहते हुए 10 मिनट 38 सेकंड के अंदर योकोजुना को पिन कर दिया। इस मैच का छोटा होने का कारण यह भी था कि ब्रेट ने उसी इवेंट में अपने भाई ओवन हार्ट के साथ 20 मिनट लंबा मैच लड़ा।
3- हल्क होगन Vs किंग काँग बंडी- 10 मिनट 15 सेकेंड (WrestleMania 2)
हल्कमेनिया के नाम से मशहूर हल्क होगन ने भी रैसलमेनिया इतिहास के मेन इवेंट के सबसे छोटा मैच लड़ा। यह बात थी रैसलमेनिया 2 की, जहां होगन ने किंग काँग बंडी को स्टील केज मैच में हराया। वो मैच सिर्फ 10 मिनट तक ही चला। होगन और बंडी का मैच लॉस एंजलेस में हुआ और वो मैच WWF चैंपियनशिप का हुआ, जिसे की होगन ने स्टील केज मैच में रिटेन किया।
4- रैंडी सैवेज Vs टेड डी बाइस- 9 मिनट 27 सेकेंड (WrestleMania 4)
रैसलमेनिया 4 इस बात के लिए फेमस था, क्योंकि उस इवेंट में नए WWF चैम्पियन के लिए WWF टाइटल टूर्नामेंट हुआ। इस बात को ध्यान में रखते हुए शो का मेन इवेंट लंबा ना जाना लाज़मी था। फ़र्स्ट राउंड, क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल में लड़ने के बाद रैंडी सैवेज और टेड डी बाइस WWF चैंपियनशिप के लिए फाइनल राउंड में पहुंचे। 9 मिनट 27 सेकंड तक चले इस मैच में सैवेज विजयी हुए। उन्होंने डी बाइस को सैवेज एलबो देकर मैच अपने नाम किया।
5- ब्रेट हार्ट Vs योकोजुना- 8 मिनट 55 सेकेंड और हल्क होगन Vs योकोजुना- 22 सेकंड (WrestleMania 9)
रैसलमेनिया 9 में जाते हुए ब्रेट हार्ट WWE चैम्पियन थे और उनका सामना मेन इवेंट में योकोजुना से होना था। योकोजुना ने वो मैच 8 मिनट 55 सेकेंड में जीता, उनको वो मैच जिताने में उनके मैनेजर मिस्टर फुजी ने अहम भूमिका निभाई और उन्होंने हार्ट की आँखों में स्प्रे डाल दिया। मैच के बाद हल्क होगन ने आकर कहा कि उन्हें योकोजुना के खिलाफ लड़ना है। मिस्टर फुजी ने हल्क के चैलेंज को स्वीकार किया और वो मैच शुरू हुआ। यह मैच सिर्फ 22 सेकेंड चला। इस मैच में मिस्टर फुजी ने गलती से स्प्रे योकोजुना के आँखों में डाल दिया था। जिसके बाद होगन ने लेग ड्रॉप देकर मैच अपने नाम किया।