2- ब्रेट हार्ट Vs योकोजुना- 10 मिनट 38 सेकेंड (WrestleMania 10)
इस लिस्ट में अगला मैच है, जो उसी रैसलमेनिया में हुआ, जिसेमें शॉन माइकल्स और रेज़र रैमन के बीच लैजेंड्री लैडर मैच हुआ था। ब्रेट हार्ट और योकोजुना के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, उस मैच में रोड़ी पाइपर स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। योकोजुना ने उस मैच में हार्ट के ऊपर बेल रिंग होने से पहले हमला शुरू कर दिया था, लेकिन हिटमैन ने दर्द सहते हुए 10 मिनट 38 सेकंड के अंदर योकोजुना को पिन कर दिया। इस मैच का छोटा होने का कारण यह भी था कि ब्रेट ने उसी इवेंट में अपने भाई ओवन हार्ट के साथ 20 मिनट लंबा मैच लड़ा।
Edited by Staff Editor