4- रैंडी सैवेज Vs टेड डी बाइस- 9 मिनट 27 सेकेंड (WrestleMania 4)
रैसलमेनिया 4 इस बात के लिए फेमस था, क्योंकि उस इवेंट में नए WWF चैम्पियन के लिए WWF टाइटल टूर्नामेंट हुआ। इस बात को ध्यान में रखते हुए शो का मेन इवेंट लंबा ना जाना लाज़मी था। फ़र्स्ट राउंड, क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल में लड़ने के बाद रैंडी सैवेज और टेड डी बाइस WWF चैंपियनशिप के लिए फाइनल राउंड में पहुंचे। 9 मिनट 27 सेकंड तक चले इस मैच में सैवेज विजयी हुए। उन्होंने डी बाइस को सैवेज एलबो देकर मैच अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor