5- ब्रेट हार्ट Vs योकोजुना- 8 मिनट 55 सेकेंड और हल्क होगन Vs योकोजुना- 22 सेकंड (WrestleMania 9)
रैसलमेनिया 9 में जाते हुए ब्रेट हार्ट WWE चैम्पियन थे और उनका सामना मेन इवेंट में योकोजुना से होना था। योकोजुना ने वो मैच 8 मिनट 55 सेकेंड में जीता, उनको वो मैच जिताने में उनके मैनेजर मिस्टर फुजी ने अहम भूमिका निभाई और उन्होंने हार्ट की आँखों में स्प्रे डाल दिया। मैच के बाद हल्क होगन ने आकर कहा कि उन्हें योकोजुना के खिलाफ लड़ना है। मिस्टर फुजी ने हल्क के चैलेंज को स्वीकार किया और वो मैच शुरू हुआ। यह मैच सिर्फ 22 सेकेंड चला। इस मैच में मिस्टर फुजी ने गलती से स्प्रे योकोजुना के आँखों में डाल दिया था। जिसके बाद होगन ने लेग ड्रॉप देकर मैच अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor