#3 रे मिस्टेरियो बनाम JBL
Ad
रैसलमेनिया 25 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ ये मैच अनोखा और अलग मैच था। JBL रे मिस्टेरियो के खिलाफ चैंपियनशिप बचा रहे थे और मैच शुरू होने के पहले ही उन्होंने मिस्टेरियो पर हमला कर दिया। बाद में रेफरी ने रे मिस्टेरियो से पूछा की क्या वो तैयार हैं और उसके बाद मैच आधिकारिक रूप से शुरू हुआ। रे मिस्टेरियो ने JBL को रस्सियों पर गिरा कर उन्हें 619 देते हुए पिन कर दिया। इससे JBL मैच और ख़िताब केवल 21 सेकंड में हार गए। बौखलाए हुए JBL ने माइक्रोफोन लिया और कहा,"आई क्विट"।
Edited by Staff Editor