#4 हल्क होगन बनाम योकोज़ुना
Ad
बैकस्टेज रैसलमेनिया 9 के समय हल्क होगन ने ब्रेट हार्ट बनाम योकोजुना के मैच के विजेता से मुकाबला करने की इच्छा जताई। हार्ट और योकोज़ुना के मैच के बाद हॉगन एरीना में हार्ट की स्तिथि जानने के लिए आये और वहां और योकोजुना के मैनेजर फूजी ने हॉगन को तुरंत वहीँ पर मैच लड़ने की चुनौती दी। फूजी ने हॉगन की आँखों में नमक छिड़कने की कोशिश की लेकिन हॉगन इससे बच गए। उल्ट नमक योकोजुना की आँखों में पड़ गयी। हॉगन ने मौके का फायदा उठाते हुए योकोजुना को लेग ड्राप दिया और 22 सेकंड में मैच जीत लिया।
Edited by Staff Editor