प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में अलग-अलग तरह के रैसलर्स हैं। कुछ रैसलर्स की बॉडी काफी बड़ी बॉडी है तो वहीं कुछ की थोड़ी कमजोर, कुछ रैसलर्स का कद काफी बड़ा होता है तो कुछ छोटी हाइट के होते हैं।
WWE ने हमेशा से ही बड़े कद वाले ताक़तवर रैसलर्स की ओर ज्यादा ध्यान दिया है और उनका इस्तेमाल करते हुए कंपनी फैंस को खुश करती है। अब इस बात में कोई शक नहीं है कि कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन को बड़े कद वाले रैसलर्स काफी पसंद हैं।
आंद्रे द जायंट से लेकर हल्क होगन तक, केविन नैश से लेकर स्कॉट हॉल तक और मौजूदा समय में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रैसलर्स को कंपनी में काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। बाकि रैसलर्स के मुकाबले इन रैसलर्स को कंपनी बड़ा पुश देती है।
हालांकि, यह सभी बड़े कद वाले रैसलर्स हैं लेकिन कंपनी में कुछ ऐसे भी रैसलर्स हैं जिनका कद औरों के मुकाबले थोड़ा छोटा है। आइए जानें ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में जिनका कद छोटा है।
#5 फिन बैलर - 5'11"
फिन बैलर रॉ के उन स्टार्स में से एक हैं जिनका कद 6-फुट से कम है। काफी कम सुपरस्टार्स होते हैं जिन्हे मेन रोस्टर में आने के कुछ समय के अंदर ही बड़ा पुश मिल जाता है। फिन बैलर ने 2 साल NXT में काम किया था और इसके बाद साल 2016 में इन्हे मेन रोस्टर में बुलाया गया और आते ही इन्हे एक बड़ा पुश दिया गया। रॉ में आने के एक महीने के अंदर ही उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बना दिया गया था। उनकी हाइट कम है और इस कारण वह बड़ी ही आसानी से मुश्किल मूव्स को कर पाते हैं।
फैंस चाहते हैं कि इन्हे कंपनी के अंदर एक बड़ा पुश मिले लेकिन कंपनी ऐसा नहीं कर रही है। अब देखना होगा कि क्या आगे चलकर कभी इन्हे कंपनी के अंदर एक बड़ा पुश मिलेगा या नहीं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#4 डैश वैल्डर - 5'11" & #3 स्कॉट डॉसन - 5'10"
डैश और स्कॉट की इस टीम को फैंस द रिवाइवल के नाम से जानते हैं। ये टीम NXT की सबसे सफल टैग टीम में से एक थी लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद से ही दोनों रैसलर्स ख़राब बुकिंग का शिकार बन चुके हैं। WWE के अंदर आने से पहले ये टीम द मैकेनिक्स के नाम से जानी जाती थी।
5'11" फुट के वाइल्डर and 5'10" फुट के डॉसन ने दो बार NXT टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है। इस टीम ने अमेरिकन अल्फा और #DIY (टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गर्गानो की टीम) के खिलाफ काफी शानदार दुश्मनी भी की थी।
इस टीम को साल 2017 में मेन रोस्टर के अंदर लाया गया लेकिन रॉ में इनका करियर इतना अच्छा नहीं रहा। फ़िलहाल इन दोनों का इस्तेमाल ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है और अब शायद राग टैग टीम चैंपियन बनने के बाद ही इनका करियर फिर से अच्छा होगा।
#2 रायनो - 5'10"
रायनो की हाइट भले ही काम हो लेकिन एक्सट्रीम चैंपियनशिप रैसलिंग (ECW) में इनका करियर काफी अच्छा रहा था। इसके बाद इन्होंने WWE और TNA के अंदर अपनी पहचान बनाई।
साल 2015 में इन्होंने WWE के अंदर अपनी वापसी की और NXT ब्रांड में काम किया। बाद में इन्हे स्मैकडाउन ब्रांड में दाल दिया गया और वहां उन्होंने हीथ स्लेटर के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
पूर्व हार्डकोर और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने पहले ECW के अंदर अपनी पहचान बनाई जिसके बाद WWE में इनके फैंस बने। हालाँकि अब इनका इस्तेमाल ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है और इस साल तो इन्हे काफी काम फ़ीचर किया गया है।
ऐसा हो सकता है कि कुछ समय के बाद कंपनी इन्हे रिलीज़ भी कर दें क्योंकि अब शायद ही इन्हे बड़ा पुश दिया जायेगा और वैसे भी कंपनी इनका इस्तेमाल एक जॉबर की तरह ही कर रही है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में रायनो का करियर WWE में कैसा रहता है। इनके साथी हीथ स्लेटर का करियर भी इनकी तरह ही चल रहा है।
#1 चैड गेबल - 5'8"
चैड WWE के कुछ शानदार रैसलर्स में से एक हैं। इन्होंने साल 2012 के समर ओलंपिक्स के भी कम्पीट किया था। बाकि सुपरस्टार्स की तरह चैड की हाइट भी कम है। गेबल भी NXT के कुछ बड़े स्टार्स में से एक हैं। वह अमेरिकन अल्फा का भी हिस्सा रह चुके हैं और इसमें इनके टैग टीम पार्टनर जेसन जॉर्डन थे। इस टीम को फैंस भी किया था।
इन दोनों ने मिलकर नष्ट टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी और आगे चलकर इन दोनों ने स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।
बाकी सुपरस्टार्स की तरह इनका भी करियर इस समय WWE के अंदर अच्छा नहीं चल रहा है और अब वह बॉबी रूड के साथ मिलकर लड़ रहे हैं।
अफ़वाहों के अनुसार बॉबी रूड इनके खिलाफ हील टर्न भी करने वाले हैं और अब शायद ऐसा होते हुए भी दिख जायेगा। इससे रूड का करियर तो अच्छा बनेगा ही और साथ ही साथ गेबल का करियर भी अच्छा बन सकता है।
लेखक- निशांत जयराम अनुवादक- ईशान शर्मा