#2 रायनो - 5'10"
रायनो की हाइट भले ही काम हो लेकिन एक्सट्रीम चैंपियनशिप रैसलिंग (ECW) में इनका करियर काफी अच्छा रहा था। इसके बाद इन्होंने WWE और TNA के अंदर अपनी पहचान बनाई।
साल 2015 में इन्होंने WWE के अंदर अपनी वापसी की और NXT ब्रांड में काम किया। बाद में इन्हे स्मैकडाउन ब्रांड में दाल दिया गया और वहां उन्होंने हीथ स्लेटर के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
पूर्व हार्डकोर और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने पहले ECW के अंदर अपनी पहचान बनाई जिसके बाद WWE में इनके फैंस बने। हालाँकि अब इनका इस्तेमाल ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है और इस साल तो इन्हे काफी काम फ़ीचर किया गया है।
ऐसा हो सकता है कि कुछ समय के बाद कंपनी इन्हे रिलीज़ भी कर दें क्योंकि अब शायद ही इन्हे बड़ा पुश दिया जायेगा और वैसे भी कंपनी इनका इस्तेमाल एक जॉबर की तरह ही कर रही है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में रायनो का करियर WWE में कैसा रहता है। इनके साथी हीथ स्लेटर का करियर भी इनकी तरह ही चल रहा है।