इस समय के 5 छोटे कद वाले WWE रैसलर्स 

Seth Rollins and Finn Balor

#1 चैड गेबल - 5'8"

Ad
Chad Gable

चैड WWE के कुछ शानदार रैसलर्स में से एक हैं। इन्होंने साल 2012 के समर ओलंपिक्स के भी कम्पीट किया था। बाकि सुपरस्टार्स की तरह चैड की हाइट भी कम है। गेबल भी NXT के कुछ बड़े स्टार्स में से एक हैं। वह अमेरिकन अल्फा का भी हिस्सा रह चुके हैं और इसमें इनके टैग टीम पार्टनर जेसन जॉर्डन थे। इस टीम को फैंस भी किया था।

Ad

इन दोनों ने मिलकर नष्ट टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी और आगे चलकर इन दोनों ने स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।

बाकी सुपरस्टार्स की तरह इनका भी करियर इस समय WWE के अंदर अच्छा नहीं चल रहा है और अब वह बॉबी रूड के साथ मिलकर लड़ रहे हैं।

अफ़वाहों के अनुसार बॉबी रूड इनके खिलाफ हील टर्न भी करने वाले हैं और अब शायद ऐसा होते हुए भी दिख जायेगा। इससे रूड का करियर तो अच्छा बनेगा ही और साथ ही साथ गेबल का करियर भी अच्छा बन सकता है।

लेखक- निशांत जयराम अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications