WWE द्वारा इस सप्ताह परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड का एपिसोड बहुत ही अच्छा था। कंपनी ने इस एपिसोड में बुक किए सभी सैगेमेंट और मैच बहुत अच्छे थे। इस एपिसोड में हैवी मशीनरी (ऑटिस और टकर) बनाम मिज़ और मॉरिसन के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला।
इस एपिसोड में फैंस को यह भी पता चला की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली रेसलमेनिया 36 में लेसी इवांस, नेओमी, टमीना, डैना ब्रूक और साशा बैंक्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगी। इस एपिसोड के अंदर रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। दोनों रेसलर्स ने इस सैगेमेंट के दौरान बेहतरीन प्रोमो कट किया। रेसलमेनिया 36 इस बार कोरोना वायरस की वजह से परफॉर्मेंस सेंटर में होगा और इसके साथ ही यह इवेंट पहली बार दो दिन तक चलेगा। इस बार सभी फैंस रेसलमेनिया पीपीवी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है। इस पीपीवी के लिए जॉन सीना ने भी वापसी की और उनका मैच ब्रे वायट के साथ होगा।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में ये 3 बड़े मैच हो सकते हैं और ये 2 बड़े मैच रद्द हो सकते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में बात करेंगे जो हम सभी फैंस को रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में देखने को मिली।
#5 फुल टाइमर बनाम पार्ट-टाइमर
यह बात सभी फैंस अच्छे से जानते हैं कि कंपनी अपने बड़े पीपीवी को सफल बनाने के लिए आज भी पार्ट-टाइमर रेसलर्स पर निर्भर है। रोमन रेंस ने आज अपने प्रोमो में गोल्डबर्ग पर तंज कसते हुए कहा कि वह फैंस का मनोरंजन के लिए अपना अधिकतर समय फैंस के सामने रिंग में बिताते है। जबकि वहीं दुसरे और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज रेसलर्स बड़े पीपीवी के लिए ही वापसी करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 रोमन दिग्गज रेसलर्स को हराने की अपनी स्ट्रीक को आगे बढ़ाएंगे
विंस मैकमैहन हमेशा से जॉन सीना के बाद रोमन रेंस को कंपनी फेस मानते है और बहुत फैंस को यह बात पसंद नहीं है क्योंकि उनके अनुसार रोमन को कंपनी बहुत ज्यादा पुश दे रही है। इस वजह से मेन रोस्टर के अन्य काबिल रेसलर्स को मौका नहीं मिल रहा है लेकिन अब स्थिति बदल रही है और फैंस रोमन को उनकी बीमारी की वापसी के बाद अब ज्यादा सपोर्ट करने लगे है।
रोमन ने अपने रेसलिंग करियर में अभी तक कंपनी कई बड़े रेसलर्स जैसे ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, जॉन सीना और यहां तक कि ट्रिपल एच को भी हराया है। इस वजह से इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि रोमन रेंस रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हरा दें और नए यूनिवर्सल चैंपियन बनें।
#3 गोल्डबर्ग का पिछले साल सुपर शोडाउन में प्रदर्शन अच्छा नहीं था
जब कंपनी ने द अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग का मैच सुपर शोडाउन पीपीवी के लिए बुक किया तो फैंस इस ड्रीम मैच को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित थे क्योंकि यह दोनों पहली बार एक-दूसरे का सामना करने वाले थे। इस मैच के अंदर गोल्डबर्ग और अंडरटेकर ने अपने फिनिशिंग मूव तक सही से लगा नहीं पा रहे थे।
इस वजह से इन दोनों रेसलर्स की बहुत आलोचना हुई। इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि कंपनी आने वाले समय इस मैच को रोमन रेंस के प्रोमो में हिस्सा जरुर बनाएं।
#2 इस स्टोरीलाइन की शुरुआत दो महीने पहले ही कर दी गई थी
सभी फैंस का मानना है कि रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच की स्टोरीलाइन हाल ही में तैयार की गई लेकिन इस मैच के लिए स्टोरीलाइन की शुरुआत रोमन रेंस ने दो महीने पहले ही अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी थी।
यह भी पढ़ें:"मुझे भरोसा है कि मैं आने वाले समय में रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार बन जाऊंगा"
जनवरी ने रोमन रेंस यह ट्वीट किया था जब सुपर शोडाउन में ब्रे वायट बनाम गोल्डबर्ग का मैच होने वाला था और बहुत से रेसलिंग जानकारों का मानना था कि गोल्डबर्ग इस मैच को जीत जायेंगे ताकि उनका मैच रोमन रेंस के साथ हो सके।
#1 इस स्टोरीलाइन में कोई भी हील सुपरस्टार नहीं है
WWE जब भी किसी स्टोरीलाइन को तैयार करती है तो उस स्टोरीलाइन में एक सुपरस्टार हील होता है और दूसरा बेबीफेस ताकि सभी फैंस क्रिएटिव टीम द्वारा तय की गई स्टोरीलाइन सी जुड़़ पाएं। रोमन और गोल्डबर्ग के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में किसी भी प्रकार की ब्रॉल देखने को नहीं मिली।
रेसलमेनिया 36 में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मैच के लिए जो स्टोरीलाइन तैयार की गई वह बहुत ज्यादा अच्छी है। इन रेसलर्स में से कौन हील सुपरस्टार है और कौन बेबीफेस यह बात हम सभी अच्छे से जानते हैं।