WWE द्वारा इस सप्ताह परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड का एपिसोड बहुत ही अच्छा था। कंपनी ने इस एपिसोड में बुक किए सभी सैगेमेंट और मैच बहुत अच्छे थे। इस एपिसोड में हैवी मशीनरी (ऑटिस और टकर) बनाम मिज़ और मॉरिसन के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला।इस एपिसोड में फैंस को यह भी पता चला की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली रेसलमेनिया 36 में लेसी इवांस, नेओमी, टमीना, डैना ब्रूक और साशा बैंक्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगी। इस एपिसोड के अंदर रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। दोनों रेसलर्स ने इस सैगेमेंट के दौरान बेहतरीन प्रोमो कट किया। रेसलमेनिया 36 इस बार कोरोना वायरस की वजह से परफॉर्मेंस सेंटर में होगा और इसके साथ ही यह इवेंट पहली बार दो दिन तक चलेगा। इस बार सभी फैंस रेसलमेनिया पीपीवी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है। इस पीपीवी के लिए जॉन सीना ने भी वापसी की और उनका मैच ब्रे वायट के साथ होगा।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में ये 3 बड़े मैच हो सकते हैं और ये 2 बड़े मैच रद्द हो सकते हैंइस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में बात करेंगे जो हम सभी फैंस को रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में देखने को मिली।#5 फुल टाइमर बनाम पार्ट-टाइमरLIVE: @WWERomanReigns and @Goldberg are HERE to sign the contract for their #UniversalTitle Match at #WrestleMania! #SmackDown pic.twitter.com/V9X2ogMdtk— WWE (@WWEIndia) March 21, 2020यह बात सभी फैंस अच्छे से जानते हैं कि कंपनी अपने बड़े पीपीवी को सफल बनाने के लिए आज भी पार्ट-टाइमर रेसलर्स पर निर्भर है। रोमन रेंस ने आज अपने प्रोमो में गोल्डबर्ग पर तंज कसते हुए कहा कि वह फैंस का मनोरंजन के लिए अपना अधिकतर समय फैंस के सामने रिंग में बिताते है। जबकि वहीं दुसरे और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज रेसलर्स बड़े पीपीवी के लिए ही वापसी करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं