#2 इस स्टोरीलाइन की शुरुआत दो महीने पहले ही कर दी गई थी
सभी फैंस का मानना है कि रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच की स्टोरीलाइन हाल ही में तैयार की गई लेकिन इस मैच के लिए स्टोरीलाइन की शुरुआत रोमन रेंस ने दो महीने पहले ही अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी थी।
यह भी पढ़ें:"मुझे भरोसा है कि मैं आने वाले समय में रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार बन जाऊंगा"
जनवरी ने रोमन रेंस यह ट्वीट किया था जब सुपर शोडाउन में ब्रे वायट बनाम गोल्डबर्ग का मैच होने वाला था और बहुत से रेसलिंग जानकारों का मानना था कि गोल्डबर्ग इस मैच को जीत जायेंगे ताकि उनका मैच रोमन रेंस के साथ हो सके।
#1 इस स्टोरीलाइन में कोई भी हील सुपरस्टार नहीं है
WWE जब भी किसी स्टोरीलाइन को तैयार करती है तो उस स्टोरीलाइन में एक सुपरस्टार हील होता है और दूसरा बेबीफेस ताकि सभी फैंस क्रिएटिव टीम द्वारा तय की गई स्टोरीलाइन सी जुड़़ पाएं। रोमन और गोल्डबर्ग के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में किसी भी प्रकार की ब्रॉल देखने को नहीं मिली।
रेसलमेनिया 36 में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मैच के लिए जो स्टोरीलाइन तैयार की गई वह बहुत ज्यादा अच्छी है। इन रेसलर्स में से कौन हील सुपरस्टार है और कौन बेबीफेस यह बात हम सभी अच्छे से जानते हैं।