5 बड़े कारण जो बताते हैं कि ब्रांड विभाजन जल्द खत्म होने वाला है

Lars Sullivan intimated Vince McMahon into giving him what he wanted

# वाइल्ड कार्ड रूल

vince mcmahon introduces wildcard rule

इस हफ्ते हुई रॉ की शुरुआत विंस मैकमैहन ने की और इसके तुरंत बाद रोमन रेंस का म्यूजिक भी बज उठा। अभी चंद ही मिनट गुजरे थे कि डेनियल ब्रायन और कोफ़ी किंग्सटन भी बाहर आ धमके। इसलिए मिस्टर मैकमैहन ने वाइल्ड कार्ड रूल की घोषणा की।

वाइल्ड कार्ड रूल का मतलब यह था कि किसी ब्रांड के कोई चार सुपरस्टार्स दूसरे ब्रांड में आ सकते हैं। यह वाइल्ड कार्ड रूल सबसे बड़ी वजह है, जिससे पता चलता है कि ब्रांड विभाजन का अंत नजदीक है।

मगर लार्स सुलिवन के कारण विंस मैकमैहन को सुपरस्टार्स की संख्या तीन से चार करनी पड़ी है। साथ ही साथ इलायस भी एक बार फिर रॉ में नजर आए। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हर सप्ताह सुपरस्टार्स का इधर-उधर होना तय है। हालांकि इससे किसी को कोई फायदा होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

यह भी पढ़ें: रॉ में एजे स्टाइल्स द्वारा सैथ रॉलिंस को बीच रिंग में अकेला छोड़ने के 5 बड़े कारण

Quick Links