WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। पीपीवी में हमें कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे जिनमें से एक मुकाबला ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस का होगा। इस मुकाबले को लेकर अफवाहे चल रही हैं कि लैसनर यहां पर टाइटल गंवा देंगे और WWE से रिटायरमेंट ले लेंगे। लेकिन प्रो-रैसलिंग के बिजनेस में कब क्या हो जाए इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। हो सकता है कि लैसनर समरस्लैम के बाद भी WWE में नज़र आएं या फिर ऐसा भी हो सकता है कि समरस्लैम के बाद WWE से रिटायमेंट ले लें। खैर ये तो वक्त ही बताएगा कि क्या होगा लेकिन हमारे पास 5 ऐसे कारण हैं जो यह इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि समरस्लैम के बाद ब्रॉक लैसनर WWE से रिटायर हो रहे हैं।
ड्रग टेस्ट में शामिल हुए लैसनर
रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉक लैसनर ने अपना ड्रग टेस्ट करवाया है। यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी (USADA) के टेस्टिंग पूल में पिछले महीने शामिल होने के बाद लैसनर को ड्रग टेस्ट करवाना पड़ा। कुछ हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर UFC 226 में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी वापसी को लेकर बड़ा एलान किया था। आपको बता दें कि लैसनर के इस टेस्ट को उनके ऑक्टागन में वापसी करने का एक संकेत माना जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा है ब्रॉक लैसनर 2019 के शुरूआत में UFC में फाइट करते नज़र आएंगे।
डेनियल कॉर्मियर के साथ मुकाबला
ब्रॉक लैसनर UFC 226 पर डेनियल कॉर्मियर का सामना करेंगे। उनका यह मुकाबला हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा। आपको बता दें कि कॉर्मियर जल्द ही रिटायरमेंट लेने का प्लान कर रहे हैं और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मुकाबला शायद आखिरी मुकाबला होगा। लैसनर का UFC में लगा बैन जनवरी में खत्म हो रहा है और ऐसे में इस बात का तुक बनता है कि समरस्लैम के बाद उन्हें WWE छोड़कर कॉर्मियर से होने वाले मुकाबले के लिए ट्रेनिंग करने की जरूरत है। इसके अलावा फैंस पहले ही इस बात पर कमेंट कर चुके हैं कि लैसनर का वजह काफी कम हो गया है और UFC के लिए उन्हें शेप में आने की जरूरत है।
कुछ साबित करने के लिए नहीं बचा
ईमानदारी से कहें तो यह सच है कि ब्रॉक लैसनर के लिए WWE में अब कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। WWE में वह रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हरा चुके है। इसके अलावा लैसनर पिछले रैसलमेनिया से यूनिवर्सल चैंपियन हैं। लैसनर ने भले ही WWE में सभी टाइटल अपने नाम नहीं किए हैं लेकिन अगर आप उनके WWE करियर पर नज़र डालेंगे तो वह कई मौको पर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शामिल हुए हैं। हमारे ख्याल से WWE में अब उनके लिए कुछ बाकी नहीं रह गया है।
लैसनर का हील कैरेक्टर
WWE ब्रॉक लैसनर के कैरेक्टर में काफी बदलाव कर रहा है और ये बदलाव लैसनर के WWE से जाने का इशारा कर रहा है। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने कर्ट एंगल पर अटैक कर दिया। हैरानी की बात तो तब हुई जब लैसनर ने अपने एडवोकेट पॉल हेमन पर भी अटैक कर दिया। लैसनर के कैरेक्टर का इस तरह से बदलना इस ओर इशारा कर रहा है कि वह समरस्लैम के बाद WWE में नज़र नहीं आएंगे।
रोमन रेंस द्वारा लैसनर को बाहर भेजने का इम्पैक्ट
अगर WWE रोमन रेंस को टॉप गाय के रूप में बनाना चाहता है कि WWE को चाहिए कि रोमन रेंस समरस्लैम पर लैसनर को हराकर उनसे यूनिवर्सल टाइटल छीन लें और उन्हें बिना WWE टाइटल के साथ UFC भेजे। हमारे ख्याल से कंपनी रोमन रेंस के भविष्य को लेकर बड़ी योजनाएं बना रही है और इन्हीं योजनाओं में से एक समरस्लैम पर उनकी जीत के रुप में हो सकती है। लेखक: ब्रायन थ्रॉसबर्ग अनुवादक: अंकित कुमार