डेनियल कॉर्मियर के साथ मुकाबला
ब्रॉक लैसनर UFC 226 पर डेनियल कॉर्मियर का सामना करेंगे। उनका यह मुकाबला हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा। आपको बता दें कि कॉर्मियर जल्द ही रिटायरमेंट लेने का प्लान कर रहे हैं और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मुकाबला शायद आखिरी मुकाबला होगा। लैसनर का UFC में लगा बैन जनवरी में खत्म हो रहा है और ऐसे में इस बात का तुक बनता है कि समरस्लैम के बाद उन्हें WWE छोड़कर कॉर्मियर से होने वाले मुकाबले के लिए ट्रेनिंग करने की जरूरत है। इसके अलावा फैंस पहले ही इस बात पर कमेंट कर चुके हैं कि लैसनर का वजह काफी कम हो गया है और UFC के लिए उन्हें शेप में आने की जरूरत है।
Edited by Staff Editor