#4 उन्होंने इस हफ्ते इसका जिक्र किया
ब्रे के पास इस बात का हुनर है कि वो अपनी कहानी को मन मुताबिक बदल लेते हैं। इस समय ऐसा लग रहा है कि वो एक ऐसे रेसलर हैं जिसके दो रूप हैं, एक वो जो बच्चों के साथ खेलता है। वहीं दूसरा वो रूप है जो रेसलर्स पर वार करता है। इन सबके बीच जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वो था कि 'मेरी टीम मुझे दर्द से बचाने में मदद करती है।' इसकी वजह से ऐसा लगता है कि वो आनेवाले समय में अपनी टीम की घोषणा करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो इस हफ्ते फायरफ्लाई फन हाउस में सामने आई
#3 रैम्ब्लिंग रैबिट ने हमें कुछ बताने की कोशिश की थी
इस समय ऐसे कई रेसलर्स हैं जो कंपनी में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। ये मुमकिन है कि रैम्ब्लिंग रैबिट हमें जो बताने वाला था वो आनेवाले वक्त में हमें इन प्रोमोज के जरिए पता चल जाएगा।
Published 04 Sep 2019, 16:00 IST