#3 वो अब पहले जैसे रैसलर नहीं हैं
Ad
![Undertaker has changed over the years](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/47731-15599452273439-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/47731-15599452273439-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/47731-15599452273439-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/47731-15599452273439-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/47731-15599452273439-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/47731-15599452273439-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/47731-15599452273439-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/47731-15599452273439-800.jpg 1920w)
अंडरटेकर के नाम रैसलिंग की दुनिया के कई यादगार मैच है। उनके और केन, मिक फोली, ट्रिपल एच और शान माइकल्स के बीच हुए मैच आज भी याद किये जाते हैं, लेकिन लगातार बढ़ती उम्र की वजह से वो अब पहले रैसलर नहीं रहें हैं। उनके आखिरी दो मैच बेहद बुरे रहें हैं, इससे साफ़ होता है कि उनके अब करियर के इस मोड़ पर अपने रिंग करियर को खत्म कर लेना चाहिये।
ट्रिपल एच और शान माइकल्स के साथ हुए टैग टीम मैच में उनकी गलती की वजह से केन ने इस समय पर अपना मास्क खो ही दिया था। वहीं गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में उनकी गलती की वजह से गोल्डबर्ग के सर में चोट लग गई थी और रिंग में ही उन्हें खून निकलने लगा था , इससे साफ़ होता है कि वो अब पहले जैसे रैसलर नहीं रहे हैं।
Edited by Ankit