2.WWE में क्राउड को कंट्रोल करने की क्षमता
WWE में इस वक्त बेहतरीन सुपरस्टार्स की भरमार है लेकिन इस वक्त WWE को अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स की जरूरत है। अक्सर यह देखा गया है कि फैंस महान रेसलर से ज्यादा महान कैरेक्टर को अहमियत देते हैं। यही कारण है कि फैंस अंडरटेकर की काफी इज्जत करते हैं और डैडमैन भी क्राउड को भी बखूबी कंट्रोल करना जानते हैं।
ठीक इसी प्रकार, ब्रे वायट की असली क्षमता उनका इन-रिंग टैलेंट नहीं बल्कि उनका क्राउड को कंट्रोल करना है। समरस्लैम में फिन बैलर के खिलाफ मैच में डेब्यू करने वाले फीन्ड ने कुछ मिनटों के भीतर ही क्राउड को प्रभावित करके यह बात साबित कर दी थी।
1.WWE बैकस्टेज में सम्मान और रेसलिंग आईक्यू
द अंडरटेकर की ही तरह ब्रे वायट की भी रेसलिंग को समझने की क्षमता दूसरों से कई बेहतर है और ब्रे वायट ने अपने प्रोमो और किरदार के जरिए इस बात को साबित किया है। आपको बता दें, द अंडरटेकर WWE के सबसे ज्यादा सम्मानित व्यक्तियों में से एक हैं और बैकस्टेज टैलेंट से लेकर बड़े अधिकारी तक सभी उनका सम्मान करते हैं।
हालांकि, ब्रे वायट अभी तक द अंडरटेकर के स्तर पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन फिर भी वह बैकस्टेज सबसे सम्मानित सुपरस्टार्स में से एक हैं।