अंडरटेकर ने द फीन्ड की तारीफ कर उन्हें ताकतवर दिखाया
हाल ही में अंडरटेकर ने The New York Post को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, "मुझे उम्मीद है कि वायट द फीन्ड के कैरेक्टर के प्रति इसी तरह कड़ी मेहनत करते रहेंगे और उनका ये कैरेक्टर WWE को इस समय काफी फायदा पहुंचा रहा है।"
अंडरटेकर के इस बयान का मतलब द फीन्ड के साथ स्टोरीलाइन तो नहीं लेकिन इस तरह द फीन्ड की तारीफ कर उन्हें ताकतवर दिखाना ये दर्शाता है कि जरूर WWE में बैकस्टेज कुछ खिचड़ी पक रही है।
Edited by Aakanksha