अंडरटेकर कह चुके हैं कि वो अब अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह रहे हैं, लेकिन क्या इसी बात को हम पहले कई बार नहीं सुन चुके हैं। अंडरटेकर के फेयरवेल को ध्यान में रख WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 का बिल्ड-अप हुआ है। परिस्थितियां दर्शा रही हैं कि अगले पीपीवी में ब्रे वायट के साथ उनका कोई सैगमेंट देखने को मिल सकता है।द फीन्ड का कैरेक्टर अभी तक ऐसे कई सुपरस्टार्स से बदला ले चुका है जो कभी ब्रे वायट के दुश्मन हुआ करता थे और इनमें से अंडरटेकर भी एक रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रखने वाले हैं कि क्यों सर्वाइवर सीरीज 2020 में फीन्ड vs अंडरटेकर की स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज के 3 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगेकुछ दिन पहले ही WWE ने एक ट्वीट के जरिए अंडरटेकर की वापसी को प्रोमोट करने की कोशिश की थी। उस ट्वीट में लिखा था कि ड्रू मैकइंटायर से लेकर ब्रे वायट तक अंडरटेकर ने सभी सुपरस्टार्स को हराया हुआ है। इसके जवाब में वायट ने लिखा कि, 'सभी को हराने की बात गलत है।'ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्सब्रे वायट ने अंडरटेकर के साथ स्टोरीलाइन के शुरू होने के पुख्ता संकेत दिएFrom @DMcIntyreWWE to @WWEBrayWyatt, The @undertaker has battled them all. Relive those clashes ⤵️ #Undertaker30 pic.twitter.com/197o4CaCgs— WWE (@WWE) November 6, 2020वायट के उस ट्वीट ने इस अफवाह को तूल दिया है कि संभव ही भविष्य में दोनों सुपरस्टार्स की भिड़ंत होने वाली है। वहीं एक फोटोशूट में अंडरटेकर के साथ कई सुपरस्टार्स ने भाग लिया था। लेकिन किसी दिलचस्प कारण से WWE ने एलेक्सा ब्लिस के साथ द डेड मैन की तस्वीर को शेयर किया था।𝑺𝒕𝒆𝒑 𝒊𝒏𝒕𝒐 𝒕𝒉𝒆 𝒅𝒂𝒓𝒌𝒏𝒆𝒔𝒔...This Thursday. #Undertaker30 @undertaker @AlexaBliss_WWE @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/tXrk53yld5— WWE (@WWE) November 8, 2020ब्लिस, फीन्ड की साथी हैं, इसलिए द डेड मैन vs फीन्ड की दुश्मनी शुरू होने की संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं। अब उम्मीद बढ़ चली है कि अंडरटेकर और द फीन्ड जरूर सर्वाइवर सीरीज के किसी धमाकेदार सैगमेंट में आमने-सामने आने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी दुश्मनियां जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में शुरू हो सकती हैं