अंडरटेकर अपनी लीगेसी का भार किसी अन्य सुपरस्टार के कंधों पर डालकर रिटायर होंगे
Ad
Ad
WWE रेसलमेनिया 31 में अंडरटेकर और ब्रे वायट की भिड़ंत हुई थी। ऐसा लगने लगा था जैसे द डेड मैन अब अपनी लीगेसी का भार वायट को सौंपने वाले हैं, क्योंकि उनका भी कैरेक्टर हमेशा से ही डार्क थीम पर आधारित रहा है।
ये प्रो रेसलिंग की पुरानी परंपरा रही है कि रिटायर होने के बाद कोई सुपरस्टार अपनी लीगेसी को दूसरे रेसलर को सौंप देता है। फिलहाल द फीन्ड ही इस किरदार के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं।
Edited by Aakanksha