# अन्य सुपरस्टार्स दूसरी स्टोरीलाइंस में व्यस्त हैं
रेसलमेनिया 35 के बाद अगले पे-पर-व्यू में कोफ़ी किंग्सटन का सामना केविन ओवेंस(मनी इन द बैंक) और डॉल्फ जिगलर (सुपर शोडाउन और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स) से हुआ। सुपर शोडाउन और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में हुए मुकाबलों से ऐसा लगने लगा था जैसे WWE वापसी के बाद डॉल्फ जिगलर को बड़ा पुश देना चाहती है लेकिन इसके पीछे का सच कुछ और ही था।
मगर इन सभी चीजों को दरकिनार करते हुए 'द शो-ऑफ' ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कोफ़ी के लिए WWE के पास लंबे प्लान्स मौजूद हैं। कम से कम ओवेंस और जिगलर की फ्यूड ख़त्म होने तक तो कोफ़ी ही वर्ल्ड चैंपियन बने रहने वाले हैं।
ओवेंस को लेकर कहा जा रहा है कि वो जल्द ही बेबीफेस टर्न ले सकते हैं, शायद इसी कारण उन्हें हील जिगलर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया गया है। मतलब साफ है कि समोआ जो ही फिलहाल कोफ़ी के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं
Published 07 Jul 2019, 16:33 IST