5 संकेत जो बताते हैं कि WWE SmackDown में सीक्रेट अथॉरिटी फिगर मौजूद है 

क्या WWE SmackDown में कोई सीक्रेट अथॉरिटी मौजूद हो सकता है?
क्या WWE SmackDown में कोई सीक्रेट अथॉरिटी मौजूद हो सकता है?

4- सोन्या डेविल WWE SmackDown में कौन सा रोल निभाने वाली है?

पिछले हफ्ते WWE SmackDown में एडम पियर्स के साथ सैगमेंट के दौरान यह खुलासा हुआ कि सोन्या डेविल को एक बार फिर से WWE का हिस्सा बनाया जा चूका है। आपको बता दें, डेविल रिंग में वापसी करने तक पियर्स को बैकस्टेज उनके कामों में मदद करेंगी। हालांकि, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुए गौंटलेट मैच को पियर्स ने जीता था लेकिन उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वह इस मैच का हिस्सा बनने वाले हैं।

अब जबकि, पियर्स गौंटलेट मैच जीतकर रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आ चुके हैं, ऐसा लग रहा है कि इस दौरान सोन्या डेविल उनकी जगह ब्लू ब्रांड की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं।

3- एडम पियर्स को कोई आर्डर दे रहा था

एडम पियर्स
एडम पियर्स

कुछ समय पहले जब केविन ओवेंस ने एडम पियर्स से जे उसो के खिलाफ मैच की मांग कि तो वह चिंतित दिखे। पियर्स ने कहा वह उन्हें दिए ऑर्डर्स का पालन कर रहे हैं और वह ओवेंस का जे उसो के साथ मैच नहीं बुक कर सकते। हालांकि, उन्हें अपना मन बदलते हुए मैच को बुक कर दिया और ऐसा लग रहा है कि यह मैच बुक करने की वजह से ही पियर्स को गौंटलेट मैच में लड़ने के लिए मजबूर किया गया।

हालांकि, WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन SmackDown की पूरी ताकत उनके पास होने का दावा करते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड में कोई हील अथॉरिटी फिगर मौजूद है जो कि ब्लू ब्रांड के हालिया परफॉरमेंस से खुश नहीं है।

Quick Links