5 संकेत जो बताते हैं कि WWE SmackDown में सीक्रेट अथॉरिटी फिगर मौजूद है 

क्या WWE SmackDown में कोई सीक्रेट अथॉरिटी मौजूद हो सकता है?
क्या WWE SmackDown में कोई सीक्रेट अथॉरिटी मौजूद हो सकता है?

2- पॉल हेमन ने किससे पूछकर एडम पियर्स को गौंटलेट मैच में शामिल किया?

पॉल हेमन और एडम पियर्स
पॉल हेमन और एडम पियर्स

पिछले हफ्ते WWE SmackDown में पॉल हेमन ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में एडम पियर्स के गौंटलेट मैच का हिस्सा बनने की घोषणा की, हालांकि, हेमन को मैच बुक करने की इजाजत नहीं है। वहीं, सोन्या डेविल के पास पियर्स से भी कम पॉवर मौजूद है और इसका मतलब यह है कि किसी और शख्स ने हेमन को पियर्स को गौंटलेट मैच का हिस्सा बनाने की इजाजत दी।

हैरानी की बात यह है कि पियर्स भी इस मैच में उतरने के लिए तैयार हो गए और इससे यह बात साफ हो जाती है कि पियर्स को पता है कि किसने उन्हें गौंटलेट मैच में उतरने का आर्डर दिया है।

1- WWE ने ट्वीट करके फैसले को बदलने के संकेत दिए

पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस ने जानबूझकर पियर्स को गौंटलेट मैच का विजेता बनाया ताकि Royal Rumble पीपीवी में उन्हें पियर्स का सामना करना पड़े। हालांकि, मैच के बाद WWE ने ट्वीट करके संकेत देने की कोशिश की कि उन्होंने अभी मैच को अधिकारिक नहीं किया है और आने वाले हफ्तों में इस मैच में बदलाव देखने को मिल सकता है।

१-

Quick Links

App download animated image Get the free App now