5 ड्रीम मुकाबले जो सुपरस्टार शेकअप के बाद SmackDown पर देखने को मिल सकते हैं

WWE के लिए अप्रैल का महीना बदलाव का सीजन होता है। इस महीने में रैसलमेनिया के साथ-साथ एनएक्सटी सुपरस्टार का मेन रोस्टर से जुड़ना और सुपरस्टार शेक-अप देखने को मिलता है। इस बार के सुपरस्टार शेक-अप ने कुछ शानदार स्टोरीलाइन्स की नींव रख दी है। जहां रॉ में जिंदर महल, द रायट स्क्वॉड, बॉबी रूड, डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर शामिल हुए तो वहीं स्मैकडाउन के साथ एंड्राडे 'सिएन' अल्मास, समोआ जो, जैफ हार्डी और असुका जैसे नाम जुड़े। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि स्मैकडाउन लाइव से कुछ बड़े सितारे जुड़े हैं और इस वजह से कई ड्रीम मैचेज हमें देखने को मिल सकते हैं। तो आइए बात करते है ऐसे ही कुछ मुकाबलों की जो हमें सुपरस्टार शेक-अप की वजह से स्मैकडाउन में देखने को मिल सकते है।

Ad

#5 जैफ हार्डी बनाम एजे स्टाइल्स

सुपरस्टार शेक-अप के दौरान एजे स्टाइल्स के शेल्टन बेंजामिन को हराने की वजह से जैफ हार्डी की ब्लू ब्रांड पर वापसी हुई।2013 में दोनों रैसलर्स इम्पैक्ट रैसलिंग में भिड़ चुके हैं। लेकिन अब दोनों सुपरस्टार पहले से काफी बदल गए हैं। एजे स्टाइल्स विश्व के सबसे महान इन-रिंग रैसलरों में से एक बनकर उभरे हैं, जबकि इम्पैक्ट पर पिछले कुछ साल में फीका प्रदर्शन के बाद जैफ हार्डी ने मजबूत वापसी की है। इन दोनों के बीच होने वाला मुकाबला पीपीवी इवेंट का मेन इवेंट हो सकता है और इन दोनों के कुशलता को देखते हुए कहा जा सकता यह मुकाबला काफी रोचक होगा।

#4 एंड्राडे 'सिएन' अल्मास बनाम डैनियल ब्रायन

अल्मास अन्य रैसलरों की तरह शुरुआत में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे, लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ वे हील में परिवर्तित तो हुए ही, साथ में वे एनएक्सटी के सबसे बड़े स्टार भी बन गए। उन्होंने एनएक्सटी चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के साथ कई बड़े टाइटल्स अपने नाम किया है। वे अपनी शानदार एथलेटिक कुशलता की वजह से एक कम्प्लीट पैकेज बनकर उभरे हैं। वहीं दूसरी ओर डैनियल ब्रायन एक स्थापित स्टार हैं और चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। अल्मास और जॉनी गर्गानो के बीच एनएक्सटी पर मैच के दौरान दोनों ने काफी ध्यान आकर्षित किया था। इन दोनों के बीच होने वाला मैच किसी के भी हक में जा सकता है।

#3 सैनिटी बनाम न्यू डे

12 अक्टूबर 2016 को द स्टेबल बना था, इसमें एरिक यंग, एलेक्जेंडर वुल्फ, निकी क्रॉस और सॉयर फुल्टन शामिल थे। फुल्टन को चोट लगने के बाद उन्हें किलियन डैन ने उनकी जगह ले ली। यंग, वुल्फ और डैन को स्मैकडाउन लाइव से जोड़ा गया है जबकि निकी क्रॉस अभी भी सिंगल्स प्रतिभागी बनी हुई हैं। सैनिटी और न्यू डे का स्टाइल कही भी मेल नहीं खाता, लेकिन इनका कंबाइंड टैलेंट कुछ फनी मोमेंट्स की वजह से शानदार हो सकता है। अगर सैनिटी को जीत मिलती है तो इससे उन्हें ब्लू ब्रांड पर खुद को स्थापित करने का अच्छा मौका मिलेगा।

#2 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो

इस लिस्ट में यह सबसे शानदार मैचों में से एक होगा। इम्पैक्ट रैसलिंग पर इन दोनों के बीच कई मुकाबले हो चुके हैं। TNA अनब्रेकेबल में क्रिस्टोफर डेनियल्स के साथ फाइव स्टार ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल थे। सिनकारा को हराने के बाद जो ने स्टाइल्स को स्मैकडाउन लाइव के प्रोमो पर पर चैलेंज किया था। दोनों के पास काफी शानदार इन-रिंग टेक्निक है, जिसकी वजह इनके बीच शानदार स्टोरीलाइन बन सकती है।

#1 डैनियल ब्रायन बनाम मिज़

सुपरस्टार शेक-अप के दौरान कर्ट एंगल ने बताया था कि मिज को स्मैकडाउन लाइव पर डैनियल ब्रायन के आग्रह पर शामिल किया गया है। मिज की वापसी और ब्रायन के ब्लू ब्रांड पर बने रहने से इन दोनों के बीच मुकाबला होना लगभग तय है और इसके लिए हमें ज्यादा इन्तजार भी नहीं करना होगा। WWE ने इन दोनों के बीच मुकाबले की घोषणा कर दी है, दोनों रैसलर्स यूके टूर पर भिड़ेंगे। लेखक: अजय कुमार, अनुवादक: तनिष्क

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications