WWE के लिए अप्रैल का महीना बदलाव का सीजन होता है। इस महीने में रैसलमेनिया के साथ-साथ एनएक्सटी सुपरस्टार का मेन रोस्टर से जुड़ना और सुपरस्टार शेक-अप देखने को मिलता है। इस बार के सुपरस्टार शेक-अप ने कुछ शानदार स्टोरीलाइन्स की नींव रख दी है।
जहां रॉ में जिंदर महल, द रायट स्क्वॉड, बॉबी रूड, डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर शामिल हुए तो वहीं स्मैकडाउन के साथ एंड्राडे 'सिएन' अल्मास, समोआ जो, जैफ हार्डी और असुका जैसे नाम जुड़े।
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि स्मैकडाउन लाइव से कुछ बड़े सितारे जुड़े हैं और इस वजह से कई ड्रीम मैचेज हमें देखने को मिल सकते हैं। तो आइए बात करते है ऐसे ही कुछ मुकाबलों की जो हमें सुपरस्टार शेक-अप की वजह से स्मैकडाउन में देखने को मिल सकते है।
Published 23 Apr 2018, 19:08 IST