#5 जैफ हार्डी बनाम एजे स्टाइल्स
सुपरस्टार शेक-अप के दौरान एजे स्टाइल्स के शेल्टन बेंजामिन को हराने की वजह से जैफ हार्डी की ब्लू ब्रांड पर वापसी हुई।2013 में दोनों रैसलर्स इम्पैक्ट रैसलिंग में भिड़ चुके हैं। लेकिन अब दोनों सुपरस्टार पहले से काफी बदल गए हैं। एजे स्टाइल्स विश्व के सबसे महान इन-रिंग रैसलरों में से एक बनकर उभरे हैं, जबकि इम्पैक्ट पर पिछले कुछ साल में फीका प्रदर्शन के बाद जैफ हार्डी ने मजबूत वापसी की है। इन दोनों के बीच होने वाला मुकाबला पीपीवी इवेंट का मेन इवेंट हो सकता है और इन दोनों के कुशलता को देखते हुए कहा जा सकता यह मुकाबला काफी रोचक होगा।
Edited by Staff Editor