#4 एंड्राडे 'सिएन' अल्मास बनाम डैनियल ब्रायन
अल्मास अन्य रैसलरों की तरह शुरुआत में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे, लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ वे हील में परिवर्तित तो हुए ही, साथ में वे एनएक्सटी के सबसे बड़े स्टार भी बन गए। उन्होंने एनएक्सटी चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के साथ कई बड़े टाइटल्स अपने नाम किया है। वे अपनी शानदार एथलेटिक कुशलता की वजह से एक कम्प्लीट पैकेज बनकर उभरे हैं। वहीं दूसरी ओर डैनियल ब्रायन एक स्थापित स्टार हैं और चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। अल्मास और जॉनी गर्गानो के बीच एनएक्सटी पर मैच के दौरान दोनों ने काफी ध्यान आकर्षित किया था। इन दोनों के बीच होने वाला मैच किसी के भी हक में जा सकता है।
Edited by Staff Editor