सिंह ब्रदर्स
NXT में रहने और फिर कुछ महीनों में ही पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में पहुंचने के बाद द सिंह ब्रदर्स ने 2017 में स्मैकडाउन लाइव पर बेहतरीन कार्य किया है। हालांकि समीर और सुनील जिन्हें WWE में मेन रूप से क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट के मेंबर के रूप में लाया गया था खुद का टैग टीम करियर बनाने पर विचार कर सकते हैं। जैसा कि उम्मीद है वो मेन रोस्टर पर सीधे सक्सेस हासिल नही कर पाएंगे और NXT को हमेशा नए टैग टीमों की जरूरत है तो समीर और सुनील के लिए यह बुरा प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता है।
Edited by Staff Editor