द एसेंसन
क्या आपको याद है कि द एसेंसन ने जब दिसंबर 2014 में मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था तो वे तब और अब भी NXT इतिहास के सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन हैं और उनसे रॉ या स्मैकडाउन के लिए आने वाले सालों में तगड़े प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि उसके बाद से उन्होंने क्या किया है? जब से उन्हें मेन रोस्टर पर बुलाया है उनके हाथ एक भी टैग टीम टाइटल नहीं लगा है। WWE में उनके लिए चीजें काम नही आई हैं लेकिन इस जोड़ी को अभी भी NXT में प्यार किया जाता है और वहां वापसी करने पर भी उन्हें चीयर किया जाता है। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor